इंस्टाग्राम पर कोलेबरेशन कैसे करें? आखिर क्या होता है Instagram Collaborate

Mridul Navgotri

how to collaborate in instagram

इंस्टाग्राम उसके यूजर को उसकी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर collaborate करने का आप्शन भी देता है जिसके द्वारा वह अपनी पोस्ट को अपने दोस्तों की प्रोफाइल में भी पहुचा सकता हैं, ऐसा करने से वह पोस्ट शेयर करने वाले के फोलोवर्स और जिसके साथ collaborate की जा रही है उसके फोलोवर को भी दिखाई देती है पर collaborate तब ही किया जा सकता है तब सामने वाला आपकी collaborate रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है। आइये इंस्टाग्राम पर मिलने वाले इस collaborate वाली फीचर को और अच्छे से जानते हैं और आज आप यह भी जानेंगे कि किस तरह इंस्टाग्राम पर collaborate किया जाता है।

Collaborate क्या होता है?

अब इंस्टाग्राम पर आप अन्य खातों के साथ अपनी पोस्ट को डाल सकते हैं और यह आप इंस्टाग्राम का Collabs का उपयोग कर कर सकते हैं। पोस्ट को क्रिएट करने वाला यूजर अपने किसी मित्र को Collaborate करने के लिए Invite कर सकता है या फिर अपने प्रोडक्ट की जानकारी को ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए किसी पेज से Collaborate करने के लिए आग्रह कर सकता है और इस काम के लिए उसे पैसे भी दे सकता है।

Collaborate का अर्थ होता है सहयोग करना और इंस्टाग्राम पर पोस्ट को Collaborate करें से वह दोनों लोगों के अकाउंट पर शेयर होती है और लाइक तथा कमेंट पा सकती है। इससे वह ज्याद लोगों तक पहुचती है और उसकी Reach बढ़ती है।

पब्लिक अकाउंट होने पर भी आप किसी प्राइवेट अकाउंट वाले को Collaborate की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, और प्राइवेट अकाउंट होने पर आप पब्लिक अकाउंट वाली प्रोफाइल की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो यह फोटो या विडियो सार्वजानिक रूप से शेयर होगी। प्राइवेट अकाउंट होने पर यदि व्यक्ति आपको फॉलो कर रहा है तो ही आप उसे Collaborate के लिए आग्रह कर सकते हैं।

आप Collaborate के लिए एक से अधिक लोगों को भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट को सर्वप्रथम अपलोड करने वाला मूल निर्माता होता है और यदि वह उस व्यक्ति को ब्लाक कर देता है जिसके साथ किसी न किसी पोस्ट में Collaboration है तो यह Collaboration खत्म हो जाएगा। कोई भी यूजर अपनी मर्जी के हिसाब से Collaboration छोड़ सकता है पर पोस्ट मूल निर्माता की प्रोफाइल पर जरुर नजर आएगी।

Instagram पर collaborate कैसे करें?

  • सबसे पहले plus के निशान पर जाए और अपनी गैलरी से फोटो सिलेक्ट करें।

  • आपको उस फोटो को सिलेक्ट करना है जिस आप अपलोड करना चाहते हैं।

  • फोटो को सिलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे राईट के निशान पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे। जिन मेसे आपको Tag people के आप्शन को चुनना है।

  • इसके बाद आपको invite collaborator पर क्लिक करना है।

  • invite collaborator पर क्लिक करने के बाद आपको search bar में व्यक्ति का यूजर नेम सर्च कर उसे collaborate की रेकुएस्र सेंड करना है।

  • अब व्यक्ति को collaborate की रिक्वेस्ट मिल जाएगी, अब आपको राईट पर क्लिक कर पोस्ट अपलोड कर देना है।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment