पासवर्ड एक ऐसा गुप्त शब्द या संकेताक्षरों की लड़ी है जो किसी भी सिस्टम में आपको लॉगिन करने या अपनी पहचान साबित करने के लिए एक प्रमाणीकरण के रूप में उपयोग किया जाता है। आपका पर्सनल कंप्यूटर अगर पासवर्ड प्रोटेक्टेड है तो आपके सिवा जिसे पासवर्ड पता है वो ही उसे ओपन कर सकता है। वैसे ही इंटरनेट पर मौजूद ढेरों वेबसाइट और एप्स पर लॉगिन करने के लिए भी पासकोड या पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। आपकी निजी प्रोफाइल का पासवर्ड केवल आपको ही पता होना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपना जन्म दिनांक, किसी पेट का नाम या सिंपल सा एक पासवर्ड रखते हैं तो उसको हैक होने में कितना समय लगता है? चलिए Hive Systems की इस टेबल, जिसे हाल ही में पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने X पर शेयर किया है के जरिये समझते हैं।
2023 में पासवर्ड हैक होने में लगता है इतना कम समय!
अगर आपके पासवर्ड में केवल नंबर्स हैं और ये 11 केरेक्टर्स तक भी लम्बा है तो यह तुरंत ही हैक हो सकता है। इसके अलावा अगर आप केवल लोअर केस कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपका पासवर्ड केवल 8 कैरेक्टर का है तो वो भी तुरंत हैक हो सकता है!
अब आप सोचेंगे ठीक है अपर केस, लोअर केस मिक्स कर लेते हैं! तो भी दोस्तों 8 कैरेक्टर का पासवर्ड तो मात्र 28 सेकंड में हैक हो जायेगा!
इसके अलावा अगर आप लोअर केस, अपर केस कैरेक्टर और नम्बर्स भी मिक्स कर दें तो 8 कैरेक्टर का पासवर्ड हैक करने में हैकर्स को मात्र 2 मिनट लगेंगे। अगर अपने इसमें स्पेशल करैक्टर भी ऐड कर लिया तो 5 मिनट में ये हैक हो जायेगा!
आपका पासवर्ड कितना सिक्योर है? देखिये निचे दी हुई इस टेबल में! आपका पासवर्ड कितना सिक्योर है? देखिये निचे दी हुई इस टेबल में! यह टेबल बताती है कि अगर आपके पासवर्ड पर Brute Force अटैक होता है तो कितना समय लगेगा हैकर्स को आपका पासवर्ड जानने में।
यह लिस्ट HiveSystems ने कैसे बनायी है और इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप यहाँ पढ़ सकते हैं – Are Your Passwords in the Green?
क्या होता है Brute Force अटैक ?
Brute Force अटैक हैकिंग की बहुत पुरानी मेथड है लेकिन आज भी यह कारगर है और हैकर्स के बिच लोकप्रिय है। इस तकनीक में हैकर Trial & Error के सिद्धांत पर काम करते हुए आपके लॉगिन इन्फॉर्मेशन, एन्क्रिप्शन कीस आदि को Guess करने की कोशिश करता है।
इस तकनीक में अलग-अलग पैटर्न्स में, कॉम्बिनेशंस में पासवर्ड बनाकर आपके प्राइवेट अकाउंट पर फोर्स्फुल अटेम्प्ट्स करके अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया जाता है।
हालांकि आजकल कई वेबसाइट और एप ऐसे अटैक्स को रोकने में समर्थ हैं। सोशल मीडिया साइट्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स भी ऐसे अटेम्प्ट्स को रोकने के लिए फायरवाल का उपयोग करते हैं और कुछ ही अटेम्प्ट्स के बाद अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं। यदि आप एंड्राइड फ़ोन पर भी बार-बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो आपको कुछ समय के लिए आपका फ़ोन लॉक कर देगा।
लेकिन कई सिस्टम्स अभी भी ऐसे हैं जिनमें फायरवाल न हो या फिर किसी बग को ढूंढकर ये हैकर लोग उन सिस्टम्स में सेंध लगा ही देते हैं।
इसलिए कोशिश कीजिये कि आपका पासवर्ड सिक्योर हो।
कैसे करें पासवर्ड को सिक्योर?
अगर आपको सबसे सिक्योर्ड पासवर्ड चाहिए तो निम्न बिंदुओं पर ध्यान दीजिये –
- आपका पासवर्ड कम से कम 17 कैरेक्टर लम्बा तो होना ही चाहिए और उसमें नम्बर्स, अपर, लोअर केस वर्ड्स और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल होना चाहिए।
- आपका पासवर्ड कम से कम 17 कैरेक्टर लम्बा तो होना ही चाहिए और उसमें नम्बर्स, अपर, लोअर केस वर्ड्स और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल होना चाहिए।
- इसके अलावा नॉर्टन का पासवर्ड जनरेटर भी सिक्योर पासवर्ड जनरेट कर देता है।
- कभी भी पासवर्ड को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में लिखकर न रखें। इसे आप पेपर पर लिखकर संभाल कर रख सकते हैं।
- 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन का करें उपयोग।
- गूगल Passkey का उपयोग करें।
यह भी पढ़िए: