मोदी ने किया GPAI Summit 2023 को लेकर ब्लॉग शेयर, जानिए क्या लिखा!

Mridul Navgotri

मोदी ने किया GPAI Summit 2023 को लेकर ब्लॉग शेयर

भारत में कुछ ही दिनों बाद GPAI Summit 2023 की शुरुआत होने वाली है, GPAI यानिकी Global Partnership on Artificial Intelligence होता है। इस समिट को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग शेयर किया है। उन्होंने अपना यह ब्लॉग लिंक्डइन पर शेयर किया है।

GPAI Summit की शुरुआत 12 दिसम्बर को होने वाली है, इस Summit में AI और Technology जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस GPAI Summit में मोदी जी द्वारा दुनियाभर के टेक एंथूजियास्ट और स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया है और आने के लिए आग्रह किया है। इस Summit को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से तैयार है यह GPAI Summit 2023 दिल्ली में होने वाला है तथा मोदी जी ने 12 से 14 दिसम्बर तक चलने वाले समिट को लेकर अपने लिंक्डइन अकाउंट पर ब्लॉग भी शेयर किया है।

क्या लिखा है ब्लॉग में?

PM ने लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस वाइब्रेंट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।

 ‘हम बहुत ही इंटरेस्टिंग समय में रह रहे हैं. तेजी से होते इनोवेशन और इंसानी प्रयासों की शक्ति ने जीवन को उस मोड पर पहुंचा दिया है, जिसकी कभी सिर्फ कल्पना की जाती थी. तेजी से आगे बढ़ते हुए इस समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा एरिया है, जहां इसके ऐप्लिकेशन्स का तेजी से विस्तार हो रहा है।’

‘ये क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी अब नई पीढ़ी के हाथों में है. भारत एक युवा देश है, जहां वाइब्रेंट स्टार्ट-अप का इकोसिस्टम और टैलेंटेड वर्कफोर्स मौजूद है. AI के विकास में भारत एक महत्वपूर्ण और एक्टिव योगदान देगा. भारत ऐसे समाधान प्रदान करता है, जो स्केलेबल, सुरक्षित, किफायती, टिकाऊ और वैश्विक स्तर पर फॉलो किए जा सकते हैं।’

‘इस तरह के कदमों का एक उदाहरण भारत का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है. पिछले 9 से 10 सालों में भारत और उसके नागरिकों ने टेक्नोलॉजी की मदद से ऊंची छलांग लगाई है।’

‘इस तरह से AI के क्षेत्र में भी अपने नागरिकों को सशक्त करने में भारत एक बड़ी छलांग लगाएगा. चाहे नागरिकों की सेवा उनकी भाषा में करनी हो, चाहे शिक्षा को आसान और पर्सनलाइज्ड बनाना हो, चाहे हेल्थकेयर को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना हो, चाहे कृषि को ज्यादा जानकारी देनी हो, भारत AI का इस्तेमाल विभिन्न कामों में कर रहा है।’

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment