अब WhatsApp एक और नया फीचर जोड़ने वाला है, पहले WhatsApp पर केवल फोटो और विडियो के लिए ही व्यू वन्स का ऑप्शन हुआ करता था पर अब यह फीचर ऑडियो मैसेज के लिए भी उपलब्ध होगा। ऑडियो मैसेज में पहले यह फीचर नहीं था पर अब यूजर अपने ऑडियो मैसेज को भी व्यू वन्स ऑप्शन के साथ भेज सकेंगे।
व्यू वन्स फीचर क्या है?
व्यू वन्स फीचर में जब कोई व्यक्ति किसी को व्यू वन्स ऑप्शन को इन कर विडियो या फोटो भेजता है तो रिसीव करने वाला केवल एक बार ही उस फोटो या विडियो को देख सकता है, यह फीचर काफी उपयोगी क्यिंकि इसके माध्यम से वह फोटो या विडियो गैलरी में सेव नहीं होता है और न ही व्यक्ति उसे किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकता है, जिस कारण वह ज्यादा लोगों के बीच वायरल नहीं होता है।
पर अब व्यू वन्स ऑप्शन के साथ ऑडियो मैसेज को भेजा जा सकेगा और व्यक्ति इसे भी किसी के साथ शेयर नहीं कर सकेगा और न ही यह उसके फ़ोन में सेव होगा जिससे की यह पर्सनल मैसेज की तरह काम करेगा और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा।
कैसे भेजें व्यू वन्स वॉयस मैसेज
सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें और उस चेट को ओपन करें जिसको आप वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं, आप ग्रुप में भी वॉयस मैसेज कर सकते हैं। अब नीचे दिख रहें माइक्रोफोन को टैप करें और रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए ऊपर की और स्वाईप करें। इसके बाद रिकॉर्ड बटन को टैप करके रखें और तब बटन हरा हो जाएँ तो आपका व्यू वन्स मोड ON हो जाएगा। जिसके बाद आप उसे सेंड कर सकते हैं।
अन्य जानकारी
इस तरह के व्यू वन्स मेसेजेस को केवल एक बार ही खोला जा सकता है और इन्हें गैलरी में सेव भी नहीं किया जा सकता है। यदि सामने वाला इस मेसेज को देख लेता है तो आपको मेसेज पर opend लिखा हुआ दिखाई देगा जिसका अर्थ हैं कि सामने वाले ने इस मेसेज को देख लिया है। इस मेसेज को 14 दिनों के अंदर देखना होता है, यदि व्यक्ति 14 दिनों तक इस मैसेज को नहीं देखता है तो यह गायब हो जाता है।
यह भी पढ़िए: