मार्क जकरबर्ग ने आपके मेटा यूजर्स के साथ एक जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब फेसबुक मेसेंजर में कॉल और मैसेज के लिए भी एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे वह भी डिफॉल्ट रूप से होंगे।
फेसबुक मैसेंजर पर कॉलिंग की बढ़ी सुरक्षा
बहुत से यूजर फेस के मेसेज और कॉल के लिए एंड टू एंड एंक्रिप्टेड फीचर चाहते थे अब उहने यह फीचर मिलने वाला है। वैसे तो यह एंक्रिप्शन 2016 से है परन्तु डिफॉल्ट रूप से उपलब्ध नहीं था पर अब नई अपडेट के बाद यह डिफॉल्ट रूप से एंक्रिप्टेड हो जाएगा। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग इस बारें में जानकारी शेयर की है कि फेसबुक पर अब यह सुविधा प्रदान की जाने वाली है। यह सुविधा whatsapp पर कई दिनों से दी जा रही है जिससे मैसेज सुरक्षित रहते हैं और किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं होते हैं, यह सिक्योरिटी के नजरियें से काफी अहम भूमिका रखता है और यूजर के संदेश को सुरक्षित रखता है।
फेसबुक का दावा है कि फेसबुक मेसेंजेर पर प्रतिदिन कि यूजर्स मैसेंजर पर रोज 1.3 बिलियन से ज्यादा फोटो और वीडियो शेयर होते हैं। इसलिए फेसबुक इनकी गुणवत्ता में भी सुधार कर रही है और इनसे जुड़े कई तरह के और अन्य फीचर ला रही है जिससे की यूजर को मेसेंजेर चलाने में सुविधा मिल सकें।
जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में गोपनीयता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने मैसेंजर के पुनर्निर्माण में मेटा की यात्रा पर प्रकाश डाला और संचार के भविष्य में निजी, एन्क्रिप्टेड सेवाओं की ओर स्थानांतरित होने पर विश्वास व्यक्त किया, जहां उपयोगकर्ताओं को आश्वासन मिल सकता है कि उनकी बातचीत सुरक्षित रहेगी।
यह भी पढ़िए: