अगर आप snapchat का उपयोग करते हैं तो आपको snapchat में बनने वाली स्ट्रीक और उसके कई अन्य फीचर्स के बारें में पता होना चाहिए। बहुत से यूजर केवल अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीक बनाने तक ही snapchat का उपयोग करते हैं पर इस पर अन्य कई फ्रीचर भी है, जैसे स्पॉट लाइट, स्टोरी, चैटिंग आदि। साथ ही Snapchat Quick Add की सुविधा भी देता है जिसके द्वारा आप अपने पहचान के लोगों को आसानी से ऐड कर सकते हैं इसे quick add कहा जाता है।
क्या हैं Quick Add (what is quick add in snapchat)
जिस तरह फेसबुक पर पीपल यू में नो होता हैं इसे तरह snapchat पर Quick Add होता है, जिसकी मदद से आप पहचान के लोगों को snapchat पर ढूंढ सकते हैं जो लोग snapchat का उपयोग अधिकांश करते हैं और लोगों को जोड़ने में रुचि रखते हैं। यह सुविधा snapchat पर आपके दोस्तों की संख्या बढ़ाती है तथा मित्रो से जुड़ने में मदद करती है।
प्रतिदिन 383 Million लोग snapchat का उपयोग करते हैं इसके लिए इस पर एक जैसे नाम के काफी लोग होते हैं जिस कारण व्यक्ति अपनी पहचान के व्यक्ति को नहीं तलाश पाता है और यह नहीं जान पाता है कि वह snapchat का उपयोग करता है या नहीं। यदि आपका कोई परिचित snapchat का उपयोग करता है और इसकी जानकारी आपको मिल जाती हैं तो आप उसे तुरंत अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ना पसंद करेंगे तथा उसके साथ snapchat स्ट्रीक भी प्रारम्भ कर देंगे ताकि आप आपस में जुड़े रहे।
किस तरह काम करता है Quick Add
Quick Add एक ऐसा फीचर है जो जल्द से जल्द आपके परिचितों से आपको snapchat पर जोड़ने का काम करता है और यह नेटवर्क को बढ़ाने तथा सम्पर्क को बनाने में सहायक होता है, snapchat के पास अपना एक एल्गोरिदम है जिसकी मदद से वह आपको दोस्तों को ऐड करने का सजेशन देता है और इस सम्भावना को बढाता है कि वह भी आपको अपना दोस्त बनाने में रुचि रखते हैं।
कांटेक्ट के आधार पर
Snapchat पर लॉग इन करने के लिए आप gmail या मोबाइल नंबर का उपयोग करते हैं, एक बार लॉग इन हो जाने के बाद snapchat आपसे कुछ पर्मिशन्स मांगता है जैसे केमरा, स्टोरेज, कांटेक्ट आदि। कांटेक्ट की परमिशन मिलने के बाद वह इसकी मदद से वह आपके कांटेक्ट में उन लोगों की तलाश करता है जो snapchat का इस्तेमाल करते हैं तथा आपको Quick Add की मदद से उनकी लिस्ट दिखाता है ताकि आप आपकी पहचान के लोगों को दोस्तों के तौर पर ऐड कर सकें।
मेचुअल फ्रेंड्स
मेचुअल फ्रेंड्स के द्वारा आप तक उन लोगों के नाम पहुचते हैं जो आपके किसी मित्र से पहले से ही ऐड है इस लिए इस बात की सम्भावना ज्यादा है कि आप भी उन्हें जानते होंगे। Quick Add में आपको मेचुअल फ्रेंड्स के नाम भी दिखाई देते हैं।
Quick Add से अपनी प्रोफाइल हटाएं
बहुत से यूजर यह नहीं चाहते हैं कि उनके परिचित लोग यह जान सकें कि वह snapchat का उपयोग करते हैं क्योंकि उन्हें गोपनीयता पसंद होती है। कई बार Quick Add के कारण ज्यादा मात्रा में रिक्वेस्ट आ सकती है, इसलिए इसे बंद भी किया जा सकता है। यदि आप Quick Add को बंद करना चाहते हैं तो आपको App में जा कर अपनी प्रोफाइल को ओपन करना होगा जिसके बाद वहां सेटिंग को खोलना होगा. सेटिंग में आपको See me in Quick Add को ओपन करना होगा यहाँ आपको See me in Quick Add लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके आगे राईट का निशान होगा जिसे आपको हटा देना है जिसके बाद आपको कोई भी उनकी Quick Add list में नहीं पाएगा।
यह भी पढ़िए: