यदि आप Snapchat का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जरुर snapchat streak के बारें में पता होगा, पर यदि आप आपभी snapchat पर नये हैं और आपको snapchat की इस streaks के बारें में कुछ पता नहीं है तो आपको इसे जानने की जरूरत है। लगभग हर snapchat यूजर इस पर streaks बनाने के लिए ही snapchat का प्रतिदिन use करता है। आइयें जानते हैं स्नैपचैट स्ट्रीक क्या है?
स्नैपचैट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपने दोस्तों को ऐड कर उन्हें फोटो विडियो भेज सकते हैं उनसे चैट कर सकते हैं, केवल संदेश भेजने तक ही स्नैपचैट सिमित नहीं है इस पर आपको और अन्य कई फीचर भी मिलते हैं जैसे की आप स्टोरी लगा सकते हैं, instagram पर मिलने वाले reel फीचर की तरह इस पर आपको spotlight फीचर मिलता है जिस पर शोर्ट विडियो अपलोड कर सकते हैं।
स्नैपचैट स्ट्रीक क्या है?
स्नैपचैट पर लाइव फोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं और एडिट कर और भी सुंदर बना सकते हैं, साथ ही आप फ़िल्टर आदि का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे फोटो और भी सुंदर या मनोरंजक हो सकता है। यदि आप दिन में अपने दोस्त को कम से कम से स्नेप भेजते हैं तो आपकी स्नेप स्ट्रीक शुरू हो सकती है पर ध्यान रहें यदि इसी तरह आपका वह फ्रेंड भी यदि आपको स्नो सेंड करता है तो ही स्ट्रीक शुरू होती है, स्नैपचैट स्ट्रीक एक तरफा नहीं होती है इसके लिए दोनों लोगों का योगदान जरुरी है। जैसे ही आप अपने दोस्त के साथ ऐसा कुछ दिनों के लिए जारी रखते हैं तो आपको आपके चैट में उस दोस्त के नाम के आगे 🔥 कुछ इस तरह का एमोजी दिखाई देगा।
🔥 इस एमोजी के आगे एक नंबर लिखा होगा जो यह दर्शाता है कि आप इतने दिने से बिना रुके लगातार दिन में एक न एक स्नेप जरुर शेयर कर रहे हैं, इसे आपका स्नेप स्कोर कहा जाता है। यदि एक भी व्यक्ति किस दिन स्नेप शेयर नहीं करता है तो यह स्नैपचैट स्ट्रीक टूट जाती है और फिर आपको 1 से प्रारम्भ करना होता है।
रेत की घड़ी ⌛️ का अर्थ
यदि आपको आपने किसी मित्र के नाम के आगे ⌛️ रेत की घड़ी का एमोजी दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपकी स्नेप स्ट्रीक समाप्त होने वाली है, यह सुनिश्चित करें कि आपने या आपने मित्र ने प्रतिदिन की तरह आज भी स्नेप भेजा है या नहीं।
यदि अपने स्नेप सेंड नहीं क्या हैं तो तुरंत ही सेंड करे वरना स्नैपचैट स्ट्रीक टूट जाएगी और यदि आपके मित्र ने सेंड नहीं किया है तो उसे सूचित करें। आप चैट में जाकर यह चेक कर सकते हैं कि आप दोनों मेसे कौन स्नेप सेंड करने से चुक गया है।
Restore Snapchat Streaks का नया फीचर
अब Snapchat की टूटी हुई Streaks को पुनः वापस लाया जा सकता है वह भी पुराने स्कोर के साथ। यदि आपकी Streaks किसी फ्रेंड के साथ टूट गयी है तो आपको उसके नाम के आगे एक एमोजी दिखाई देगा जिसका चित्र नीचे दिया गया है।
इस पर क्लिक कर आप Snapchat Streak को वापस ला सकते हैं पर यह कुछ समय के लिए ही उपलब्ध होता है तथा इसका उपयोग करने के लिए आपको चार्ज भी देना पड़ सकता है जो 8 रूपये से शुरू होता है। यह Snapchat द्वारा निर्धारित होता है कि आपसे कितना चार्ज लिया जाएगा, कई बार यह कुछ युजेर्स के लिए कुछ समय के लिए फ्री भी होता है।
Streaks Meaning In Snapchat In Hindi
Streaks को हिंदी में धाराएं और लगातार कहा जाता है इस लिए Snapchat ने प्रतिदिन भेजे जाने वाले स्नेप का नाम Snapchat Streak रखा है। स्नेप आपको एक स्कोर प्रदान करता हैं जो यह दर्शाता है कि आपके कितने दिनों से लगातर एक दुसरे को स्नेप सेंड कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए: