Instagram आपके यूजर को लुभाने के लिए नये नये फीचर लाता रहता है, जैसे स्टोरी लगाना, स्टोरी पर सोंग लगाना, चैट और मजेदार बनाने के लिए चैट थीम, रील, इफ़ेक्ट के साथ फोटो अपलोड करना साथ ही अब आप अपने फोटो के साथ म्यूजिक भी अपलोड कर सकते हैं। यदि आप instagram post के साथ सोंग लगाना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि किस तरह आप फोटो अपलोड करने के साथ सोंग को ऐड कर सकते हैं तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि किस तरह पोस्ट के साथ फोटो को आसानी ऐड कर सकते हैं। आइयें जानते हैं कि Instagram Post और Story में म्यूजिक कैसे Add करें?
Instagram स्टोरी पर फोटो के साथ सोंग को ऐड करना काफी लोगों को पसंद होता है, पर साथ ही अब आप अपनी पोस्ट के साथ भी म्यूजिक को ऐड कर सकते हैं। पहले तो हम आपको बताएँगे कि स्टोरी में सोंग कैसे ऐड करते हैं फिर जानेंगे कि पोस्ट के साथ song को कैसे ऐड कर सकते हैं।
Instagram Story में Music कैसे Add करें?
Instagram पर स्टोरी पोस्ट करना बेहद आसान है आप कुछ ही स्टेप फॉलो कर स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं और यदि आप स्टोरी के साथ सोंग लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें।
- Instagram को ओपन करें और सबसे ऊपर बाई तरफ (लेस्ट साइड) आपको स्टोरी पोस्ट करने का फीचर मिल जाएगा। जहाँ टच करें और अपने फोटो को चुने जिसे आप स्टोरी पर लगाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको यहाँ आपकी गैलरी की सारे फोटो और विडियो दिख जाएँगे इस मेसे आपको फोटो को सेलेक्ट करना है, इसके बाद म्यूजिक को ऐड करने की तरफ आगे के जरुरी कदम उठाना है।
- फोटो सेलेते हो जाने के बाद आपको स्टीकर वाले आइकॉन पर टेप करना है, जहां आपको बहुत से स्टीकर और अन्य कई फीचर मिलने वाले हैं।
- इसके बाद तलाश करें कि म्यूजिक का आइकॉन कहा है। आपको कुछ ही नीचे म्यूजिक का आइकॉन मिल जाएगा, इसे पर टेप करें फिर आपको म्यूजिक की सूचि मिल जाएगी।
- म्यूजिक की सूचि कुछ इस तरह होगी जिमसे आपको बहुत से सोंग मिल जाएँगे, यदि आप अपनी पंसद का सोंग ऐड करना चाहते हैं तो आपको इस search music पर जा कर वहां अपने सोंग का नाम डालना होगा जिसके बाद आपको नीच वह सोंग मिल जाएगा।
- अब आपका सोंग आपके फोटो के साथ ऐड हो चुका है, आगे बढ़ने के लिए राईट साइड में सबसे ऊपर आपको Done लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर टेप करें।
- सबसे अन्त में नीचे दिए गये your story पर टेप करने के बाद आपकी स्टोरी के अथ सोंग ऐड हो कर स्टोरी अपलोड हो जाएगी।
How To Add Song In Instagram Post
- फोटो के साथ सोंग लगाने की सबसे पहली स्टेप है कि आपको फीड में सबसे नीचे मध्य में दिए गये + के आइकॉन को सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद फोटो को सेलेक्ट करना है और ऊपर की तरफ दिए गये एरो के आइकॉन को सेलेक्ट कर आगे बढ़ाना है।
- अब आपको आपके फोटो के साथ ऊपर की और म्यूजिक का आइकॉन दिखाई देगा, यदि आइकॉन नहीं है तो Instagram को अपडेट करें।
- Music के आइकॉन पर टच करने के बाद आपको सोंग्स की लिस्ट मिलेगी जिस मेसे आप सोंग को सर्च आकर सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपको यह सोंग को जहा से स्टार्ट कर रखना है वह सेलेक्ट करें और नीचे दिख रहें Done को टेप करें।
- इसके बाद अच्छा सा कैप्शन डाल कर अपने फोटो को अपलोड करने के लिए दिखाए गये एरो को टच करें, जिसके बाद आपका फोटो अपलोड हो जाएगा।
यह भी पढ़िए: