Butterflies Lens को Snapchat पर इस तरह करें Unlock

Mridul Navgotri

unlock the butterflies lens on snapchat

Snapchat पर कई तरह लेंस मौजूद है जो फोटो या विडियो को सुंदर भी बना सकते हैं और कुछ हटके भी। जैसे अभी लोगों को butterflies lens काफी पसंद आ रहा है और यूजर इस लेंस में विडियो या फोटो ले कर स्नेप सेंड कर रहे हैं या उसे सेव कर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी साझा कर रहे हैं। butterflies lens को unlock करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप फॉलो करना होगी। आइयें जानते हैं कि आप स्नेपचैट पर किस तरह butterflies lens को अनलॉक कर सकते हैं और उसका Use कर सकते हैं।

स्नेपचैट पर बहुत से लेंस है जो फोटो विडियो को एक शानदार रूप देने का काम करते हैं, यह उन्हें और भी मजेदार बनाते हैं। ऐसा ही butterflies lens भी हैं इसे आप आसानी से जोड़ सकते हैं।

स्नैपचैट लेंस एक्सप्लोरर के द्वारा

  • स्नैपचैट ऐप ओपन करें और लेंस आइकन पर टैप करें, यदि आपके मोबाइल में किसी तरह का कोई लेंस आइकॉन नहीं है तो किसी लेंस को सेलेक्ट करें और स्वाइप अप करें।
  • अब आपके snapchat पर स्नैपचैट लेंस एक्सप्लोरर ओपन हो जाएगा।
  • स्नैपचैट लेंस एक्सप्लोरर में सर्च बार में जाकर butterflies टाइप करें।
  • अब आपको बहुत से butterflies lens मिल जाएगे, इन मेसे आपको ओ पसंद आये उसे फैवरेट में Add कर सकते हैं।

किसी फ्रेंड के द्वारा

यदि आपका कोई फ्रेंड आपको ऐसा स्नेप सेंड करता हैं जिसमे उसने butterflies lens का उपयोग किया है तो आप उसकी चाट को ओपन कर वहां से भी इस लेंस को अनलॉक कर फैवरेट में ऐड सकते हैं।

स्नैपकोड के द्वारा

आप स्नैपकोड के द्वारा भी लेंस को अनलॉक कर सकते हैं, यह सबसे आसान और जल्दी पूर्ण होने वाला तरीका है जिसके द्वारा आप अपने स्नैपचैट में लेंस को ऐड कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गये स्नैपकोड को स्कैन करें, स्कैन करने के लिए स्नेपचैट के रियर कैमरे का उपयोग करे और लेन्स को ऐड करें।

Snapchat पर अत्यधिक संख्या में लेंस उपस्थित है इस लिए आपको लेन्सेस को ऐड करना होता है, अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार लेंस को ऐड करें और अपने स्नेप को और भी मजेदार बनाए। य्हना आपको हंसाने वाले लेंस, बच्चो के लिए लेंस, फोटो की खूबसूरती बढाने के लिए लेंस सब कुछ मिल जाएगा।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment