इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है, इंस्टाग्राम के उपयोग लगभग हर प्रसिद्ध व्यक्ति करता है क्योंकि इंस्टाग्राम पर करोड़ो लोग है और अपनी छवि बनने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग किया जा सकता है। व्यापार के लिए, मनोरंजन के लिए और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग किया जाता है साथ ही इस पर स्पेशल इवेंट से रिलेटेड पोस्ट किये जाते हैं, खुद के सुंदर से फोटो अपलोड किये जाते हैं और अब इस पर शोर्ट विडियो भी अपलोड की जा सकती है जिसे रील कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट भी रख सकते हैं और पब्लिक। पर कई बार लोग प्राईवेट अकाउंट होने पर भी यह पाते हैं कि उनकी फोलोविंग लिस्ट में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें वह जानते तक नहीं हैंऔर नहीं उन्होंने उन्हें कभी फॉलो किया था तो फिर यह लोग उनकी फोलोविंग में कैसे आ गये हैं? मुझे भी एक फ्रेंड ने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर रैंडम अकाउंट्स को क्यों फॉलो कर रहा हूं? और में उन्हें जानता भी नहीं हूँ!
इंस्टाग्राम पर रैंडम अकाउंट्स को फॉलो करने के हो सकते हैं यह कारण
अगर आपको लगता हैं कि आपका अकाउंट आपकी अनुमति के बिना और आपको सूचित करें बिना अंजन लोगों को फॉलो कर रहा है तो साधारण बात नहीं है इस लिए जरुरी कदम उठाएं और समस्या की पहचाना करें।
Unauthorized Access
यदि आपके instagram अकाउंट का पासवर्ड साधारण है तो किसी अन्य के द्वारा Unauthorized Access लिया जा सकता है जिस कारण आपको कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आप अपनी निजी जानकारी भी खो सकते हैं और रिश्तों में भी समस्या आ सकती है।
Third-Party Apps
अपने मोबाइल में ऐसी App बिलकुल भी Install न करें जो instagram तक पहुच बनाना चाहती है, यदि आपके मोबाइल में पहले से ऐसी App है तो उसे uninstall करें। इस तरह की एप की यह पहचान है कि यह Instagram का पासवर्ड मांग सकती है या Instagram का एक्सेस पाने की कोशिश करती है।
Spammy Links
अनजान लिंक को बिलकुल न खोले यह आपके सोशल मीडिया और पेमेंट App से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर लेती है और उनका एक्सेस पा लेती है जिस कारण आप अपने खाते से हाथ धो सकते हैं। किसी भी ऐसी लिंक को ओपन न करे जो संदिग्ध लग रही हो। ऐसी लिंक काफी खतनाक साबित होती है और एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाई जाती है।
Tools
अपने फ़ोन में कई तरह के टूल रखने से भी Instagram हैक हो सकता है, कई बार लोग जल्दी फ़ॉलोअर बढ़ाने की चाह ने असी टूल मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते हैं जो उनके अकाउंट का पूरा एक्सेस लेलेते हैं और उनके अकाउंट को हैक कर लेते हैं या फिर अपने फायदें के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Hacker
कई बार हेकर्स लोगों के instagram अकाउंट को हैक कर लेते हैं और उसका उपयोग करने लगते हैं, वह अकाउंट का एक्सेस पा कर पासवर्ड तक बदल देते हैं और जिस व्यक्ति का अकाउंट होता है वही उसके अकाउंट का उपयोग नहीं कर पाता है और यह हेकर उसके अकाउंट का अपने अनुसार उपयोग करने लगते हैं।
अकाउंट सुरक्षित कैसे करें?
Two-factor authentication को एक्टिव करें, यह आपको instagram की सेटिंग में मिल जाएगा। यदि आपको लगता है कि आपका Account किसी और के द्वारा भी एक्सेस हो रहा है तो आपको अपना पासवर्ड बदलना होगा और एक कठिन पासवर्ड रखना होगा ताकि कोई भी आपके अकाउंट का एक्सेस न पा सकें।
यह भी पढ़िए: