इस समय पर करें instagram पर Post और पायें लाखों Likes

Mridul Navgotri

Updated on:

best time to post on instagram

Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिस पर हर तरह का कंटेंट और हर उम्र और वर्ग के लोग मिल जाते हैं। Instagram पर लाइक पाने की रेस हमेशा से ही चलती रही है और कंटेंट क्रेअटर हमेशा लोगों के सामने ऐसा कंटेंट पेश करने की कोशिश करते हैं जो लोगों को ज्यादा पसंद आये और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें। इसके लिए वह रील और पोस्ट अपलोड करने के बेस्ट टाइम का भी ध्यान रखते हैं।

सोशल मीडिया पर आसानी से और काफी तेजी से पहचान बनाई जा सकती है इसलिए कई लोग अपना समय कंटेंट क्रिएट करने में बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर विडियो और फोटो इतनी तेजी से वायरल हो सकते हैं कि मिनटों में लाखों लोगों तक पहुच जाते हैं। सोशल मीडिया का नाम ले और Instagram का नाम न आये यह तो सम्भव नहीं है क्योंकि यही आज के समय में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

Instagram पर पोस्ट करने का कोई निश्चित और उत्तम सही नहीं है पर आप अपने फॉलोअर्स के एक्टिव आने के समय के अनुसार रील, विडियो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। आपके क्षेत्र और फॉलोअर्स के आधार पर आपको रील आदि पोस्ट करना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के समय को लेकर कई विशेषज्ञों ने शोध किये हैं और हफ्ते के हर दिन के लिए एक उचित समय ज्ञात किया है जिसमे पोस्ट करने से आपको ज्यादा लाइक प्राप्त हो सकती है। socialpilot.co के अनुसार पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय –

वारपोस्ट करने का सबसे उचित समय
सोमवारसुबह 9 बजे से 10 बजे तक
मंगलवारसुबह 9 बजे से 10 बजे तक
बुधवारसुबह 5 बजे, 11 बजे और दोपहर 3 बजे
गुरुवारदोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे
शुक्रवारसुबह 9 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 6 बजे तक
शनिवारसुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
रविवारसुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

अकाउंट एनालिसिस करें

यदि आपका Instagram पर बिज़नस और प्रोफेशनल अकाउंट है तो आप प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर यह देख सकते हैं कि आपके फॉलोअर्स किस समय पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और फिर आप उसके अनुसार रील आदि पोस्ट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • यहा आपको Professional Dashboard को ओपन करना है।
  • इसके बाद total followers पर क्लिक करें।
  • फिर आपको सबसे नीचे जाना है यहाँ आपको Most Active Times को देखना है जिसमें आपको अपने followers का एक्टिव टाइम चेक करना है और उसी के आधार पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment