नमस्कार! आज हम आपको बताएँगे कि आप Instagram पर अपना Username किस तरह बदल सकते हैं। instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं साथ ही चेटिंग भी करने की सुविधा मिल जाती है। instagram पर एक अच्छा सा Username आपकी प्रोफाइल को ज्यादा फॉलोअर दिलवा सकता है और साथ ही आपको लोकप्रिय भी बना सकता है। यदि वर्तमान में आपका Username साधारण सा है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आप कुछ आसान सी स्टेप फॉलो कर अपना Username बदल सकते हैं।
Instagram पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए Username बनाया जाता है जिसके द्वारा आपकी प्रोफाइल की पहचान होती है, कई दुसरे App आपको केवल प्रथम बार ही Username रखने की सुविधा देते हैं और आगे आप उसे परिवर्तित नहीं कर सकते हैं पर Instagram पर आप जब चाहे अपना यूजरनेम बदल सकते हैं।
Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस के द्वारा आप आसानी से फेमस हो सकते हैं, अपना व्यापार बड़ा सकते हैं और दुनिया से जुड़े रह सकते हैं। कई लोगों की इच्छा होती है कि वह Instagram पर रील बना कर या कंटेंट क्रिएट कर फेमस हो जाएँ पर यह इतना आसान नहीं हैं क्योंकि Instagram पर भी competition बड़ चुका है। इसके लिए आपको एक अच्छा से Username, unique content आदि की जरूरत हो सकती है।
Username क्या होता है?
किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस पर प्रोफाइल बनानी होती है जिसके बाद ही आप उसका उपयोग कर सकते हैं। प्रोफाइल के लिए आपको एक नाम रखना होता है जो अकाउंट की पहचान का काम करता है। यदि आप पर्सनल अकाउंट बना रहें हैं तो खुद के नाम पर Username रखें और यदि बिज़नस रिलेटेड अकाउंट बना रहें हैं तो आपको अपने बिज़नस से रिलेटेड username रखना होगा।
Username के उपयोग
Username के द्वारा ही लोग सोशल मीडिया पर आपकी प्रोफाइल तक पहुच सकते हैं और आपको संदेश आदि भेज सकते हैं। Username के द्वारा ही आपके फ्रेंड आपको स्टोरी और पोस्ट में Tag कर पाते हैं और पहचान पाते हैं कि उनकी पोस्ट को किसने लाइक पर कमेंट किया है।
इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे बदलें?
आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकते हैं, सबसे पहले अपने अकाउंट को लॉग इन करें।
- इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं, प्रोफाइल पर जाने के लिए इंस्टाग्राम App को ओपन करने के बाद सबसे नीचे लिस्ट में दिखाई देने वाले प्रोफाइल के निशान पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल में आपको आपके follower , आपका बायो, username और कई जानकारियाँ दिखाई देगी।
- यहाँ आपको edit profile का आप्शन दिखाई देगा इस पर टेप करें।
- इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं जिसमे आप अपना name, username, bio, profile picture आदि बदल सकते हैं।
ध्यान रहें इंस्टाग्राम पर किसी दुसरे के समान Username नहीं रखा जा सकता है इसलिए अपने username के साथ आपको किसी तरह का अंक जोड़ने की जरूरत हो सकती है। जैसी thetechybear123, thetechybear22.
यदि आप ऐसा username चुनते हैं जो पहले से ही किसी के द्वार इस्तेमाल किया जा रहा है तो इंस्टाग्राम आपको उसे चुनने की अनुमति नहीं देगा इर आपको उससे रिलेटेड username suggest करेगा ताकि आप एक यूनिक username रख सकें। इंस्टाग्राम पर पहले आओ पहले पाओ वाली बात लागू होती है।
यह भी पढ़िए: