Instagram पर कैसे करें अपनी Post को Schedule? सबसे आसान तरिका

Mridul Navgotri

how to schedule post on instagram

Instagram आपको कई ऐसे फीचर देता है जो आपको Instagram इस्तेमाल करने के लिए विवश कर सकते हैं, Instagram पर वर्तमान समय में सबसे ज्यादा रील का उपयोग किया जा रहा है। Instagram का उपयोग बिज़नस के लिए भी काफी ज्यादा किया जा रहा है इस पर बिज़नस अकाउंट बना कर आप अपने व्यापार को बड़ा सकते हैं और मुनाफ़ा कमा सकते हैं। यदि आप Instagram पर अपनी पोस्ट schedule करना चाहते हैं तो इसके लिए भी Instagram पर आपको schedule से रिलेटेड फीचर मिल जाता है।

क्या आप जानते हैं कि आप Instagram पर अपनी पोस्ट को schedule भी कर सकते हैं, पहले पोस्ट को schedule करने के लिए अन्य Applications की जरूरत होती थी पर अब Instagram पर ही आपको यह फीचर मिल जाएगा। किसी थर्ड पार्टी App के द्वारा ऐसा करने से प्राइवेसी भी खतरे में आ जाती थी और लोगों का Instagram अकाउंट हैक भी हो जाता था।

क्या है इंस्टाग्राम पोस्ट शेड्यूलिंग फीचर?

इंस्टाग्राम पर एक दिन में लाखों पोस्ट होती है, यूजर अपनी पसंद या अपने अकाउंट और कंटेंट के अनुसार पोस्ट करते हैं। कई बार यूजर सोचता है कि उसे निश्चित बजे पोस्ट करना है पर वह भूल जाता है जिस कारण वह उस फोटो या विडियो को पोस्ट करने में लेट हो जाता है। पर इंस्टाग्राम के पोस्ट शेड्यूलिंग फीचर की मदद से आप अपनी पोस्ट के को schedule कर सकते हैं। जब आप एक बार अपनी पोस्ट को schedule कर देंगे और जो टाइम सेट करेंगे उस टाइम पर आपकी पोस्ट स्वतः उस समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट हो जाएगी।

एक बार पोस्ट को schedule कर दिया गया है तो वह इंस्टाग्राम के सर्वर पर पहुच जाती है जिस कारण schedule time पर वह आपका डाटा ऑफ रहने या मोबाइल ऑफ रहने की स्थिति में भी पोस्ट हो जाती है। schedule फीचर का उपयोग आप किसी को बर्थडे विश करने, किसी ऑफर की जानकारी पोस्ट करने, या ज्यादा लाइक के लिए सही समय पर पोस्ट करने के लिए कर सकते हैं। आप अपनी पोस्ट को 75 दिन तक के लिए शेड्यूल कर सकते हैं पर वर्तमान में यह फीचर केवल क्रिएटर्स और बिजनेस अकाउंट्स के लिए ही उपलब्ध है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेड्यूल कैसे करें?

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें।
  • इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद Add post पर जाएं और पोस्ट सिलेक्ट करें।
  • अब आगे बढ़ने के लिए ऊपर दिखाई देने वाले एरो को Tap करें।
  • आप आपको नीचे Advance setting दिखाई देगा इसे ओपन करें।
  • Advance setting में आपको Schedule this post के विकल्प को चुनना होगा जिसमे आपको टाइम सेट करने के लिए कहा जाएगा। अब अपनी strategy के अनुसार टाइम सेट करें, उस समय पर आपकी पोस्ट स्वतः ही पोस्ट हो जाएगी। साथ ही इस समय से पहले किसी को दिखाई नहीं देगी।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment