क्या आपके Instagram explore और suggest post में केवल मॉडल्स ही दिखाई देती है? तो यह Instagram के एल्गोरिथम के कारण होता है, Instagram अपने यूजर की रुचि के अनुसार उसे पेज suggest करता है इसके लिए यदि आपको आपके Instagram एक्स्प्लोर में केवल मॉडल ही दिखाई देती है तो कही न कही इसके लिए आप ही जिम्मेदार है। आप Instagram के द्वारा दिखाए जा रहे अत्यधिक इन मॉडल्स के पेज को अपने एक्स्प्लोर के कम कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगी।
सबसे पहले तो आपको यह जानने की जरूरत है कि आपका एक्स्प्लोर मॉडल्स के पेज से ही भरा हुआ क्यों है? ऐसा क्या कारण है कि Instagram आपको केवल मॉडल्स के फोटो और विडियो दिखाता रहता है और आपके एक्स्प्लोर को पूरी तरह से मॉडल्स के अकाउंट से भर दिया है।
मेरा इंस्टाग्राम एक्सप्लोर मॉडलों से भरा हुआ क्यों है?
जैसा की हमने पहले भी बताया है कि आपको मॉडल्स के पेज ज्यादा दिखाई दे रहे हैं तो यह इंस्टाग्राम एल्गोरिथम का काम है। इंस्टाग्राम एल्गोरिथम इंस्टाग्राम पर आपकी गतिविधियों पर ध्यान में रख कर पेज suggest करता है, यदि आपने पहले से Instagram कई सारे ऐसे पेज फॉलो कर रखे हैं जो Instagram Models के तो हो सकता है आपको इंस्टाग्राम के द्वारा और भी नई इंस्टाग्राम मॉडल्स पेज दिखाए जाए।
यदि आप instagram रील पर मॉडल से रिलेटेड रील ज्यादा देखते हैं और उनका अकाउंट ओपने करते रहते हैं तो instagram आपको उस पेज की तरह कंटेंट देने वाले दुसरे पेज suggest करता है, क्योंकि instagram एल्गोरिथम इसमें अपनी भूमिका निभाता है।
अगर आप अपनी पोस्ट में ऐसे Tag उपयोग करते हैं जो Instagram पर मॉडलों द्वारा अधिकांश उपयोग किये जाते हैं या फिर आप उनके अकाउंट को अक्सर शेयर करते हैं या फिर उन पर कमेंट करते हैं तो आपको मॉडल्स रिलेटेड पेज ज्यादा दिखाई दे सकते हैं।
Instagram एक्स्प्लोर को सामान्य कैसे करें?
Instagram अपने यूजर को यह फीचर देता है कि वह अपनी पसंद की पोस्ट देख सकें, इसके लिए यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके एक्स्प्लोर में मॉडल्स के पेज दिखाई दें तो आप Show fewer posts similar to this आप्शन का उपयोग कर सकते हैं। आपको यह आप्शन पोस्ट के ऊपर दाई तरफ तीन बिन्दुओं पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा।
अपनी सर्च हिस्ट्री को क्लियर करें, यदि आपने भूतकाल में Instagram पर कई बार मॉडल को सर्च किया है तो आपको अपनी हिस्ट्री को क्लियर करना होगा।
इसके अलावा यदि आप मॉडल्स से रिलेटेड रील भी ज्यादा पा रहे हैं तो आपको उन्हें Not Interested करना होगा। Not Interested करने के लिए आपको रील के नीचे तीन बिंदु दिखाई देंगे इस पर टेप करें और यहाँ Not Interested पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपको भविष्य में मॉडल्स की रील शो नहीं होगी या फिर कम ही होगी।
यह भी पढ़िए: