Archived Chats का क्या मतलब होता है? WhatsApp पर किस तरह करें इसका इस्तेमाल!

Mridul Navgotri

how to see archived chats in whatsapp

WhatsApp पर भी अब आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं जो काफी उपयोगी है और युजर्स को काफी पसंद भी आते हैं। यूजर समय समय इनका उपयोग करते हैं और WhatsApp भी इनमे अपडेट लाता रहता है। WhatsApp पर आपको Archive Chats नाम का फीचर भी मिलता है जो काफी लोगों के द्वारा उपयोग भी किया जाता है। यदि आपने आज तक Archived Chats का उपयोग नहीं किया है तो आपको इस फीचर के बारें में आज अच्छे से जानने का मौका मिला है। हम आपको Archive Chats से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।

क्या हैं ArchiveChats?

WhatsApp पर Archive Chats एक ऐसा फीचर है जो संदेशो को म्यूट करता है और किसी भी Chat को ब्लॉक करें बिना उसे संदेशो को Chat Box में दर्शाने से रोकता है। किसी भी फ्रेंड की chat को यदि Archive Chats में Add कर दिया जाये तो उसका नोटिफिकेशन भी नहीं आता है और वह chat box में भी दिखाई नहीं देती है। आप उस Chat को केवल Archive Chats में जा कर ही पढ़ सकते हैं। आप किसी व्यक्ति को या ग्रुप को इस Archive Chats में ऐड कर सकते हैं, अगर आपको लगता हैं की कुछ Chat इतनी जरुरी है और Inbox में उनेक लिए अभी वर्तमान में कोई जगह नहीं है तो Archive Chats का उपयोग किया जाता है।

किसी भी Chat को Archive कैसे करें?

किसी भी व्यक्ति या ग्रुप की chat को Archive करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले उस Chat को तलाशना है जिसे आप Archive करना चाहते हैं, फिर उसे कुछ सेकंड के लिए प्रेस होल्ड करना है। इसके बाद आपको ऊपर कुछ Options दिखाई देंगे जिसमे एक पिन करने के लिए होगा, एक म्यूट करने के लिए इसके बाद Archive और फिर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, आपको Archive Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी वह चेट Archive Chats में शामिल हो जाएगी।

किसी भी Chat को Archive कैसे करें?

Chat को Archive Chats से कैसे हटाए?

नये WhatsApp में आपको इनबॉक्स में सबसे ऊपर ही Archive Chats लिखा हुआ दिख जाएगा जिसके अंदर आपको Archive की गयी सारी चैट मिल जाएगी। यहाँ से आप उस चैट को सिलेक्ट करना है जिसे आप Archive Chats से हटाना चाहते हैं, चैट को सिलेक्ट करने के बाद Archive Chats के आइकॉन पर टेप करें और फिर आपको Archive की गयी चैट फिर से इनबॉक्स में आ जाएगी और आपको उसके नोटिफिकेशन भी मिलने लगेंगे।

Chat को Archive Chats से कैसे हटाए?

Archive Chats के फीचर को Inbox के Top से कैसे हटाएँ?

पहले WhatsApp पर यदि किसी चैट को Archive किया जाता था तो Archive chat को खोलने के लिए सबसे नीचे जाना होता था पर अब Archive chat इनबॉक्स में सबसे ऊपर ही दिखाई देती है। यदि आपको यह ऊपर से हटा कर फिर से नीचे ही करना है तो आप Archive chat को ओपन करना होगा फिर राईट साइड में दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Archive Setting का आप्शन दिखाई देगा जिसे ओपन करना होगा, इसमें आपको Keep chats archive के आप्शन को off कर देना है, जिसके आप Archive chat इनबॉक्स में सबसे नीचे पहुच जाएगी।

Archive Chats के फीचर को Inbox के Top से कैसे हटाएँ?

जरुर पढ़ें

Leave a Comment