Instagram पर POV का मतलब क्या होता है? (pov meaning in Instagram)

Mridul Navgotri

What Is The Meaning Of POV In Instagram

इंस्टाग्राम के बारे में कौन नहीं जानता है, आज कल युवा से लेकर बुजुर्ग तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं। हम भी आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी जानकारी साझा करते रहते हैं और सोशल मीडिया से जुड़े हर तरह के उपयोगी फीचर के बारे में भी बताते रहते हैं। इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको अनेक तरह के फीचर मिल जाते हैं इसी के कारण यह आज सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है।

इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे शब्दों का उपयोग किया जाता है जिनका अर्थ सारे यूजर को नहीं पता होता है और वह समझ नहीं पाते हैं कि आखिर सामने वाला (एडमिन) कहना क्या चाहता है? हम सभी शोर्ट में लिखने के आदी हो चुके हैं और इसी के कारण हर कई बार हमें संदेश और मीम पर लिखे हुए शोर्ट फॉर्म समझ में नहीं आते हैं। इंस्टाग्राम पर भी एक शब्द है जिसका Hindi Meaning शायद आपको पता न हो, वह है POV और यह रील और मीम में Use होता है। यदि आप Pov का full form नहीं जानते हैं (pov meaning in instagram) तो इस स्टोरी में आपको POV से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Pov full form in instagram (Pov का फुल फॉर्म क्या है?)

यदि आप नहीं जानते हैं कि POV का इंस्टाग्राम पर फुल फॉर्म क्या होता है? तो आपको बतादें कि इंस्टाग्राम पर POV का फुल फॉर्म Point Of View होता है। Point of view को हिंदी में दृष्टिकोण कहा जाता है। दृष्टिकोण को यदि परिभाषित किया जाएँ तो “हम किसी विषय को किस तरफ से देख रहे हैं वह दृष्टिकोण कहलाता है।”

अगर उदाहरण से समझे तो एक व्यक्ति आने वाली आपदा में भी अवसर देखता हैं और एक व्यक्ति पुरी तरह से हताश और चिंताग्रस्त हो जाता है, यह दृष्टिकोण का एक अच्छा उदाहरण है। पर अब आप सोच रहे होंगे कि किसी रील पर POV लिखने से क्या तात्पर्य है तो आइये जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?

pov meaning in Instagram

POV का उपयोग केवल इंस्टाग्राम पर ही नहीं होता है, यह आम बोल चाल में भी प्रयोग होता है, हम इंस्टाग्राम पर पोस्ट, स्टोरीज़ और रील्स आदि पर कई बार इस शब्द को लिखा हुआ देखते हैं। तो इसका अर्थ है कि कंटेंट निर्मित करने वाला देखने वाले से कह रहा है कि इस कंटेंट को अपने नजरिये से देखे और निर्माता के स्थान पर खुद को रख कर अनुभव करें। ऐसा कर क्रियेटर आपको काल्पनिक स्थिति को वास्तविक स्थिति के रूप में देखने कि अपील करता है ताकि आप उसका आनन्द ले सकें।

POV के अनुसार यदि रील को देखा जा रहा है तो आप उसे ज्यादा अच्छे से और अपने दृष्टिकोण से देख सकेंगे। हर किसी का दृष्टिकोण अलग होता है और एडमिन तथा यूजर दोनों अलग-अलग तरीके से एक ही कंटेंट को देख रहे होते हैं।

जरुर पढ़ें –

Leave a Comment