इंस्टाग्राम पर DM for Paid Promotions का मतलब क्या होता है?

Mridul Navgotri

dm paid promotion meaning

यदि आप किसी तरह का व्यापार करते हैं या सर्विस प्रदान करते हैं तो आपका पहला लक्ष्य होता है कि आपके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आये और आप मुनाफ़ा कमा सकें। एक व्यापारी लाभ पाने के लिए बहुत से तरीको का उपयोग करता है, जिसमे सेल, ऑफर, प्रमोशन आदि चीजे शामिल है। समय समय पर इन सभी तरीको को अपनाने की आवश्यकता जरुर होती है और इसी के लिए बिज़नस मेन अलग से एक बजट जरुर बनाता है, और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए हर जरुरी कदम उठाते हैं। आधुनिक में प्रमोशन करने के तरीको में भी बदलाव हुआ है और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से काफी ज्यादा प्रचार करते हैं।

हमारे पास बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिन पर प्रतिदिन लाखों यूजर आते हैं, जिसकी मदद से आसानी से और कम समय में ज्यादा लोगों के बीच प्रमोशन सम्भव हो पाता है। पर इस तरह का प्रमोशन कर पाना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है क्योंकि इसके लिए अधिक मात्रा में फॉलोअर्स की जरूरत होती है या फिर सीधे-सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले आप्शन की मदद लेना होती है जिसका खर्च अधिक हो सकता है।

हम कई बार Instagram पर स्टोरी में देखते हैं या फिर किसी यूजर के अकाउंट के Bio में लिखा हुआ भी देखते हैं कि DM for promotion. तो आखिर इस पेड प्रमोशन का अर्थ क्या होता है? तो आइये जानते हैं कि पेड प्रमोशन क्या होता है? Paid promotion का अर्थ क्या होता है? What is DM for promotion Meaning?

पेड प्रमोशन का अर्थ क्या होता है?

पेड प्रमोशन का मतबल है कि पैसे देकर प्रचार करना। और यदि कोई यूजर अपनी प्रोफाइल में यह लिखता है कि Paid Promotion Available तो इसका अर्थ है कि वह भुगतान के बाद आपकी सर्विसे या व्यापार का प्रचार उसकी प्रोफाइल के द्वारा करेगा, ताकि आपके बिज़नस का प्रमोशन हो सकें और कई लोगों तक इसकी जानकारी पहुच जाएँ। जिसके बाद आपके व्यापार के बढ़ने की सम्भावना रहती है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग यह काम करते हैं, जो लुभावने कंटेंट डाल कर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने में सफल रहते हैं।

DM for promotion का मतलब क्या होता है?

DM का फुल फॉर्म होता है Direct Message. और यदि आपको किसी यूजर की स्टोरी पर या फीड में या Bio में यह लिखा हुआ दिखाई दे कि DM for promotion तो इसका अर्थ है कि वह यह कहना चाहता हैं कि उसके द्वारा पेड प्रमोशन किया जाता है और यदि आप इसमें Intrested हैं तो Direct Message करें और इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

जैसे ही आप DM करते हैं यूजर आपको Paid Promotion से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करता हैं जिसमे उसके द्वारा किस तरह के बिज़नस का प्रमोशन किया जाता है, प्रमोशन के लिए वह कितना चार्ज करता है? और उससे सोशल मीडिया पर कितने लोग जुड़े हुए है? इन सब की जानकारी के लिए आपको DM करना होता है। जो influencer ज्यादा लोगों के साथ इंगेज होता है वह ज्यादा चार्ज करता है और कई यह चार्जेस बिज़नस के टाइप और आदि कई कारको पर भी निर्भर करते हैं।

Instagram पर DM कैसे करे?

यदि किसी को Instagram पर DM करना चाहते हैं तो आपको उसकी प्रोफाइल को ओपन करना होगा, यहाँ आपको Message का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से आप DM कर सकते हैं और प्रमोशन से रिलेटेड से जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment