यदि आप भी अपने मोबाइल पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह तो जरूर पता होगा कि WhatsApp के माध्यम से आप देश-विदेश में किसी को भी घर बैठे मुफ्त में मैसेज तो भेजते ही हैं, साथ ही साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। आपके मोबाइल में अगर डाटा पैक है तो आप फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं। एक समय था जब विदेश में कॉल करने के लिए 10 से 20 रूपये प्रति मिनट तक खर्च करना होता था! लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से यह काम बहुत ही सरल और सस्ता हो गया है। लेकिन अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं तो यह भी तय है कि कभी न कभी आपको किसी रॉंग नंबर से मिस्ड कॉल आएगा ही आया। ऐसे में यदि आपको कॉल आया है +85 वाले नंबर से तो आप सोच रहे होंगे कि + 85 Country Code कहाँ का है ? तो चलिए आज हम आपको इसका उत्तर बतला देते हैं।
+85 Country Code कहाँ का है?
Country Codes बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। यदि आपको किसी देश का कंट्री कोड पता है तो आप आसानी से वहाँ कॉल या मैसेज कर सकते हैं। +85 Country Code वियतनाम का है। यह साउथ-ईस्ट एशिया के हिंदचीन प्रायद्वीप के पूर्वी भाग में बसा एक देश है। यह दुनिया का 13वा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और इसके उत्तर में चीन, उत्तर पश्चिम में लाओस, दक्षिण पश्चिम में कंबोडिया और पूर्व में दक्षिण चीन सागर स्थित है।
यदि वियतनाम में आपका कोई जान पहचान वाला नहीं है और बार-बार आपको व्हाट्सप्प पर कोई वियतनाम के नंबर से मिस कॉल कर रहा है तो उसे ब्लॉक करना ही उचित होगा। क्यूंकि व्हाट्सप्प कॉल तो फ्री ही है और इस पर मिस कॉल करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता!
WhatsApp पर दूसरे देश से मिस कॉल आये तो इसका क्या मतलब है?
इंटरनेट की दुनिया बहुत ही बड़ी है और यहां पर अनेकों तरह के लोग हैं। आपको कई बार तो अच्छे दोस्त इंटरनेट पर मिल जाते हैं लेकिन ज्यादातर यहां पर वही लोग हैं जो किसी भी तरह से दूसरे के साथ फ्रॉड करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो यदि आपको फालतू में किसी अनजान नंबर से जो दूसरे देश का हो, मिस कॉल आ रहे हैं तो ऐसे नंबर्स को ब्लॉक लिस्ट में डाल दीजिये। क्यूंकि जैसा कि हमने ऊपर बताया, व्हाट्सप्प पर ऑडियो और वीडियो कालिंग बिलकुल फ्री है तो आप ही सोचिये कि कोई क्यों आपको मिस कॉल करेगा? ये लोग चाहते हैं कि आप इन्हें कॉल बैक करें ताकि ये कोई फ़र्ज़ी स्कीम आपको बताएँ और फिर कोशिश करें आपको उलझाने की और आपके साथ स्कैम करें।
निष्कर्ष:
दोस्तों 85 Country Code वियतनाम का कंट्री कोड है। Whatsapp पर अगर आपको यहां से मिस्ड कॉल्स आते हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, आप इसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़े अपडेट्स के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए:
अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?
Best Methods: Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? कैसे मिलेगा Dolby Audio?
बूटिंग प्रोसेस क्या है? Booting Process in Hindi