How to Enable Dark Mode in Snapchat: आज के जमाने में दुनिया का लगभग हर टीनएजर आपको स्नैपचैट पर मिल जाएगा। इसके फीचर्स, फिल्टर्स और दोस्तों से जुड़े रहने की अलग स्ट्रेटेजी इसको टीनएजर्स के बिच में पॉपुलर बनाती है। चाहे कोई इसका इस्तेमाल दोस्तों से जुड़े रहने के लिए करे न करे लेकिन इसके फिल्टर्स का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता ही है। क्यूंकि यह फोटोज को और बेहतर बनाने में मदद करता है। अगर आप केवल इसे फोटोज कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो डार्क मोड एक्टिवेट रहे या फिर लाइट मोड, इससे आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप वो इंसान हैं जो दिन में अपना काफी समय स्नैपचैट पर दोस्तों के साथ मेमोरीज शेयर करने में या फिर उनसे चैट करने में बिताते हैं तो डार्क मोड को एक्टिवेट कर लेना आपकी आँखों के लिए बहुत जरुरी है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने Android डिवाइस या फिर iPhone पर Snapchat Dark Mode एक्टिवेट कर सकते हैं?
Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ?
हमने इस ट्यूटोरियल को दो भागों में बांटा है। पहले में हम बताएंगे कि कैसे एंड्राइड पर स्नैपचैट का डार्क मोड ऑन करें (how to turn on dark mode on snapchat android) और दूसरे में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने iPhone पर स्नैपचैट को डार्क मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं?
Android पर Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिव करें?
एक समय था जब केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही स्नैपचैट ने डार्क मोड लांच किया था, लेकिन एंड्राइड के लिए यह फीचर उपलब्ध नहीं था। तब लोग थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके जैसे तैसे अपने एंड्राइड फ़ोन पर स्नैपचैट को डार्क मोड में यूज़ कर पाते थे। पर शायद आपको मालूम नहीं होगा, लेकिन स्नैपचैट ने ऑफिशियली अपने एंड्राइड ऐप के लिए डार्क मोड लांच कर दिया है। यदि आपको भी एक्टिवेट करना है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करिये –
सबसे पहले स्नैपचैट ओपन करिये और लेफ्ट साइड के टॉप पर देखिये, वहाँ आपको आपकी प्रोफाइल पिक दिखेगी, उस पर टच करिये।
इसके बाद आपको अगले स्क्रीन पर से सेटिंग आइकॉन पर टच करना है जो कि राइट साइड के टॉप पर दिखाई देगा।
Settings में स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको निचे App Appearance (ऐप अपीयरेंस) दिखाई देगी, उस पर टैप करिये।
अब अगले स्क्रीन पर आपको Always Dark पर टच करना है। और बस हो गया आपका काम!
iPhone पर Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिव करें?
अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो iPhone में भी लगभग सिमिलर ही स्टेप्स को फॉलो करके आप डार्क मोड एक्टिवेट कर सकते हैं। यह स्टेप्स निचे दी गयी है।
Snapchat एप्लिकेशन को अपने iPhone में खोल लेने के बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करिये।
इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको सेटिंग्स आइकॉन को सिलेक्ट कर लेना है।
अब थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको App Appearance (ऐप अपीयरेंस) दिखेगा, उसपर टच करिये।
यहां से आप Always Dark को टच करेंगे और आपका स्नैपचैट डार्क मोड को इस्तेमाल करने लगेगा।
इसके अलावा अगर आप अपना iPhone डार्क मोड में ही इस्तेमाल करते हैं या फिर अपने iPhone में जो भी मोड आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसी मोड में आपको Snapchat को ऑटोमेटिकली सेट करना है तो आप Match System ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
अगर आप लगातार मोबाइल स्क्रीन का उपयोग करते हैं तो डार्क मोड इनेबल करना बहुत ही जरुरी हो गया है। अब आप अपने Android डिवाइस पर भी Snapchat में डार्क मोड के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए हमने स्टेप्स को ऊपर मेंशन किया है।
FAQs
यदि आप स्नैपचैट पर डार्क मोड को डिसेबल करना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई स्टेप्स को फॉलो करके App Appearance में जाकर Always Light को सिलेक्ट करना है। सिलेक्ट करते ही डार्क मोड बंद हो जायेगा।
यह भी पढ़िए:
अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?
Best Methods: Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? कैसे मिलेगा Dolby Audio?
बूटिंग प्रोसेस क्या है? Booting Process in Hindi