2009 में लांच हुआ WhatsApp आज भी पहले की ही तरह फ्री है और नियमित रूप से मेटा इसमें नए फीचर्स को जोड़ता जा रहा है। नए फीचर्स न केवल किसी ऐप को ज्यादा उपयोगी बनाते हैं बल्कि लोगों के लिए एप को इस्तेमाल करना और भी आसान करदेते हैं। हाल ही में WhatsApp ने स्टेटस पर ऑडियो डालने का फीचर दिया था उसके बाद HD में फोटोज सेंड करना WhatsApp पर संभव हुआ और अब आया है WhatsApp Channel फीचर। आज हम इसी के बारे में आपसे बात करेंगे, बताएंगे कि ये क्या है और यह भी बताएंगे कि आप कैसे अपना व्हाट्सएप्प चैनल बना सकते हैं।
WhatsApp Channel क्या है?
WhatsApp ने हाल ही में भारत में Channels फीचर को लांच किया है जो कि इंस्टाग्राम चैनल्स से ही मिलता जुलता है। WhatsApp का मानना है कि इसके जरिये सरकार, सेलेब्रिटीज़, ऑर्गेनाइजेशंस आदि अपने यूजर्स को आसानी से एक ही बार में कोई भी अपडेट्स डिलीवर कर पाएंगे। इसमें सबसे बेहतर बात यह है कि यहां अधिकतम यूजर्स की कोई संख्या निर्धारित नहीं की गयी है। इसके अलावा WhatsApp ने अपने इस फीचर में प्राइवेसी का काफी ध्यान रखा है। न तो चैनल के एडमिन की जानकारी यूजर को मिल सकती है और न ही एडमिन किसी यूजर का मोबाइल नंबर देख सकता है। इस फीचर के जरिये चैनल एडमिन पोस्ट्स, टेक्स्ट, मीडिया आदि अपने यूजर्स को भेज सकते हैं। जबकि यूजर इस चैनल पर कोई रिप्लाई नहीं कर सकता केवल पोस्ट्स पर रियेक्ट कर सकता है।
हालांकि यह उपडेट इंक्रीमेंटल है। यानी अभी इसे सभी यूजर्स तक डिलीवर नहीं किया गया है। धीरे धीरे यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा चैनल बनाने का फीचर भी धीरे-धीरे करके ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
WhatsApp Channel कैसे बनाएं?
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करके अपडेट्स टैब में जाइए।
उसके बाद स्टेटस के निचे आपको चैनल्स दिखाई देगा। चैनल्स के आगे एक प्लस (+) आइकॉन दिखाई देगा। उसपर टच करिये।
इसके बाद एक छोटा सा पॉपअप ओपन होगा वहाँ से Create Channel (क्रिएट चैनल) को सिलेक्ट करिये।
फिर आपको एक पॉपअप दिखाई देगा। जिसमें चैनल के बारे में कुछ जानकारी लिखी होगी, उसके निचे Continue (कंटिन्यू) पर टच करना है।
अब अगले स्क्रीन पर आपको चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल पिक्चर सिलेक्ट करना है, उसके बाद सबसे निचे दिए हुए क्रिएट चैनल पर टच करना है।
बस बन गया आपका चैनल! अब इस चैनल का लिंक अपने वेबसाइट, सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन्स या यूजर्स को इसमें जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
FAQs
जैसा कि हमने पहले भी बताया यह एक इंक्रीमेंटल अपडेट है। यह धीरे-धीरे करके लोगों तक पहुंचाई जा रही है। अगर आपके पास यह अपडेट नहीं आयी है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसके अलावा आपके पास और कोई उपाय नहीं है।
अगर आपके पास भी क्रिएट चैनल का ऑप्शन नहीं आ रहा तो थोड़ा इंतजार करिये। मेरे स्वयं के एक व्हाट्सएप अकाउंट पर यह ऑप्शन नहीं आ रहा है।
जी हाँ! आप चैनल का प्रोफाइल पिक्चर, नाम और डिस्क्रिप्शन चैनल बनाने के बाद एडिट कर सकते हैं। इसमें कोई समस्या नहीं होगी।
WhatsApp पर चैनल्स को ढूंढने के लिए एक Find Channel का ऑप्शन उपलब्ध तो है। लेकिन इसमें अभी अनवेरिफाइड चैनल्स डिस्प्ले नहीं हो रहे हैं। केवल ग्रीन टिक लगे हुए चैनल्स को ही व्हाट्सएप Find Channel में दिखा रहा है। इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है कि बिना वेरीफाई किये हुए चैनल भी सर्च में दिखेंगे या नहीं।
WhatsApp ग्रुप्स की तरह WhatsApp चैनल में भी एडमिन का कोई फीचर उपलब्ध नहीं है। आप चैनल में किसी और को एडमिन के तौर पर ऐड नहीं कर सकते हैं। लेकिन हाँ हो सकता है मेटा बाद में इस फीचर को जोड़े।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करिये और नए अपडेट्स और ट्रिक्स के लिए TheTechyBear को बुकमार्क कीजिये।
यह भी पढ़िए:
Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ? Android & iOS
अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?
बूटिंग प्रोसेस क्या है? Booting Process in Hindi
जानिये +85 Country Code कहाँ का है? WhatsApp पर अनजान कॉल?