OBJ Emoji क्या है और यह क्यों दिखाई देती है? कैसे करें ठीक?

Shubham Jadhav

obj emoji

अगर आप फेसबुक, स्नैपचैट या अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो कभी न कभी आपने OBJ Emoji को जरूर देखा होगा। हो सकता है उसे देखते ही अपने सर्च भी कर लिया कि आखिर ये OBJ इमोजी है क्या? इसलिए आप यहां इस पोस्ट पर आये हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आखिर ये इमोजी किसलिए दिखाई देती है, इसका मतलब क्या है और आप कैसे इसको ठीक कर सकते हैं या हटा सकते हैं?

OBJ Emoji क्या है ?

OBJ असल में कोई इमोजी नहीं है बल्कि इसका फुल फॉर्म है ऑब्जेक्ट रिप्लेसमेंट कैरेक्टर (object replacement character). यह एक यूनिकोड रिप्लेसमेंट कैरेक्टर है।

OBJ Emoji क्यों दिखाई देती है?

OBJ Emoji तब दिखाई देता है जब आपका मोबाइल/ऑपरेटिंग सिस्टम किसी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट नहीं कर पाता। यह ज्यादातर सिस्टम्स के द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली एक टेक्निक है जो केवल यह दर्शाती है कि वेबपेज पर कोई ऑब्जेक्ट जैसे कि कोई टेक्स्ट या इमोजी किसी वजह से डिस्प्ले नहीं हो पा रहा है।

आईये इसके पिछे के कारणों को हम थोड़ा सा समझने का प्रयास करते हैं।

Unicode/Emoji का अप टू डेट न होना

वैसे तो यूनिकोड में कई सारे आइकॉन्स, केरेक्टर्स और इमोजी हैं, फिर भी नए-नए अपडेट्स आते ही रहते हैं। साथ ही यूनिकोड भी अलग-अलग डिवाइसेस को अपडेट्स भेजता ही रहता है।

लेकिन किसी वजह से आपके डिवाइस को नया अपडेट नहीं मिला है, तो ऐसे में यदि किसी अन्य व्यक्ति के ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी एप्लिकेशन में कोई नया इमोजी अपडेट आ गया है जो कि आपके फ़ोन या कंप्यूटर में नहीं है तो आपको OBJ दिखाई देगा।

उदहारण के तौर पर – राजू के पास एक एंड्राइड डिवाइस है जिसमें हाल ही में एक नया इमोजी अपडेट मिला है लेकिन श्याम के पास iPhone है जिसपर वो इमोजी अपडेट नहीं आया है तो जब राजू श्याम को वो नयी इमोजी भेजेगा, तो श्याम को OBJ एरर दिखाई देगा।

इसके अलावा यह एरर नॉन-सपोर्टेड डिवाइस पर भी दिखाई देगा।

सॉफ्टवेयर बग

ज्यादातर देखा गया है कि OBJ इमोजी iOS डिवाइस पर ही दिखाई देती है। लेकिन यदि ये आपके एंड्राइड पर या कंप्यूटर पर भी दिखाई दे रही है तो हो सकता है कि सॉफ्टवेयर यानि एप्लिकेशन में कोई समस्या हो सकती है। सॉफ्टवेयर समबन्धी तकनीकी समस्याओं के कारण इमोजी या फिर अन्य कोई कैरेक्टर फाइल के करप्ट हो जाने पर OBJ इमोजी दिखाई पड़ सकती है।

Voice-to-Text फंक्शन का उपयोग

जब आप अपने iPhone पर Voice-to-Text फंक्शन का उपयोग करते हुए कोई कमेंट करते हैं तो ऐसे में कुछ केरेक्टर्स ऐसे जनरेट हो जाते हैं जो कि फेसबुक समझ नहीं पाता है। ऐसे में OBJ इमोजी का आना वाजिब है। यदि यह कारण है तो इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

कैसे करें इसे ठीक?

वैसे तो आप इसे अपने एन्ड से ठीक नहीं कर सकते। लेकिन हाँ निचे कुछ बेस्ट प्रैक्टिसेज दी गयी हैं जिन्हें फॉलो करके आप इससे बच सकते हैं।

  • सभी एप्लिकेशंस को अपडेट करते रहें।
  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें।
  • अपने ब्राउज़र को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें।
  • यदि आपके कीबोर्ड में इमोजी नहीं है तो किसी इमोजी कीबोर्ड का उपयोग करें।

यह भी पढ़िए:

Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ? Android & iOS
अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?

WhatsApp Channel क्या है और अपना WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

Leave a Comment