Turn on Dark mode for Instagram: इंस्टाग्राम आजकल के युवाओं की पहली पसंद है। एक समय था जब हर कोई फेसबुक का दीवाना था। नए नए बच्चों से लेकर बड़े तक भी यहीं रहते थे, लेकिन जैसे जैसे फेसबुक पर अंकल आंटियों का कब्ज़ा हुआ और यंगस्टर्स को दिखने लगा कि ये लोग तो यहां परेशान ही कर देंगे, तब से ज्यादातर यंगस्टर्स इंस्टाग्राम पर ही शिफ्ट हो गए। आज देख जाये तो इंस्टाग्राम पर 2.35 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं जिनमें ज्यादातर 18-34 एज ग्रुप से हैं। तो ये तो बात हो गयी इंस्टाग्राम की, अब अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और दिनभर इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते रहते हैं या फिर साथ में DM का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपकी आँखों को नुकसान से बचाने के लिए जरुरी है डार्क मोड। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि Instagram पर Dark Mode कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं?
ऐसे करें Instagram पर Dark Mode एक्टिवेट
इसे हमने 4 अलग-अलग भागों में बांटा है ताकि आप अपने किसी भी डिवाइस पर इस लेख की मदद से डार्क मोड एक्टिवेट कर पाएं।
Dark Mode on Android App
इंस्टाग्राम की एंड्राइड ऐप पर डार्क मोड एक्टिवेट करने के लिए आपको निचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाइये। इसके लिए आपको सबसे निचे राइट साइड पर मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक पर टच करना है।
- उसके बाद राइट टॉप कॉर्नर पर आपको 3 आड़ी खींची हुई लाइन यानि हैमबर्गर मेनू पर टच करना है।
- अब निचे से एक बॉटम शीट ओपन होगी, वहाँ से Settings and Privacy (सेटिंग्स एंड प्राइवेसी) को सिलेक्ट करिये।
- फिर Accessibility (एक्सेसिबिलिटी) पर टच करके Dark Mode (डार्क मोड) को टच कर दीजिये।
बस होगया एंड्राइड पर डार्क मोड चालू!
Dark Mode on Instagram iPhone App
अगर आपको अपने iPhone पर इंस्टाग्राम का डार्क मोड एक्टिवेट करना है तो इसके लिए एप में डायरेक्ट आपको कोई फीचर नहीं मिलता है। इसके लिए आपको अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर ही डार्क मोड को ऑन करना होगा। जो कि काफी आसान है। इसके लिए आप निम्न प्रोसेस को फॉलो करिये।
- iPhone में Settings (सेटिंग्स) को ओपन करिये।
- इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Display & Brightness (डिस्प्ले & ब्राइटनेस) को टच करिये।
- पेज ओपन करते ही आपको Apperance के निचे Light और Dark मोड सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जायेगा। बस Dark (डार्क) सिलेक्ट कर लीजिये और हो गया आपका काम।
Dark Mode on Instagram Computer
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी इंस्टाग्राम ब्राउज करते हैं तो यहां भी आप डार्क मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बॉटम लेफ्ट में More पर क्लिक करना है, वहां से Switch Appearance को सिलेक्ट करना है और फिर Dark Mode को इनेबल कर देना है।
Instagram Dark Mode on Mobile Browser
कई बार होता है कि आप अपने फ़ोन में एप्लिकेशन इनस्टॉल न करते हुए सीधा ब्राउज़र में ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप मोबाइल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम पर डार्क मोड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस ये छोटी सी गाइड फॉलो करनी है।
- सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए बॉटम लेफ्ट पर प्रोफाइल फोटो पर टच करना है।
- उसके बाद Settings पर टैप करिये।
- फिर Switch Apperance पर टच करिये।
(यह अपने आप मोड को चेंज कर देगा। जैसे कि अगर आप लाइट मोड में थे तो इंस्टाग्राम का डार्क मोड ऑन हो जायेगा और इसके विपरीत यदि डार्क मोड इस्तेमाल कर रहे थे तो लाइट मोड एक्टिव हो जायेगा।)
निष्कर्ष:
आजकल के डिजिटल युग में जहाँ कम्युनिकेशन, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट का माध्यम ही मोबाइल स्क्रीन बन चुकी है, उसमें डार्क मोड की एक अहम् भूमिका है। आप डार्क मोड एक्टिवेट करके अपनी आँखों को होने वाले नुकसान से थोड़ा तो बचा ही सकते हैं। इसीलिए हमने इंस्टाग्राम पर डार्क मोड को एक्टिवेट करने की यह मेथड आपके लिए पोस्ट की है। इसी तरह के और आर्टिकल्स, टिप्स, न्यूज़ आदि के लिए आप TheTechyBear को बुकमार्क कीजिये।
यह भी पढ़िए:
Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ? Android & iOS
अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?
OBJ Emoji क्या है और यह क्यों दिखाई देती है? कैसे करें ठीक?