मेटा अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए दिन-ब-दिन नए फीचर्स जोड़ता जा रहा है। हाल ही में मेटा ने अपने मैसेंजर एप WhatsApp में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जो शायद काफी लोगों के लिए फायदेमंद होगा। जी हाँ, WhatsApp ने हाल ही में WhatsApp Chat Lock का ऑप्शन एड किया है जिसके माध्यम से आप अब पर्सनल चैट को लॉक करके रख सकते हैं। आज हम इसी फीचर के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि कैसे आप WhatsApp पर किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं।
क्या है WhatsApp Chat Lock ?
वैसे तो हम सब ही अपने मोबाइल फ़ोन पर कई एप्स को लॉक करके रखते हैं ताकि अन्य कोई व्यक्ति उनको एक्सेस न कर पाए। लेकिन हो सकता है किसी वजह से आप WhatsApp लॉक नहीं कर सकते हैं या फिर आप अपने पर्सनल चैट्स पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर लगाना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए सही है। WhatsApp Chat Lock एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप पर्सनल चैट्स को एक सेपरेट और सिक्योर फोल्डर में रख सकते हैं। आप अपने डिवाइस का लॉक सिस्टम जैसे फिंगर प्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर लॉक्ड चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं।
WhatsApp पर Chat Lock कैसे करें?
वैसे तो WhatsApp ने आपको भी चैट लॉक करने के लिए फीचर का अपडेट भेजा ही होगा, लेकिन हो सकता है मेरी ही तरह आपको ये सही तरीके से समझ न आया हो या फिर आपके पास ये मैसेज न आया हो, तो कारण जो भी हो पर आप हमारे साइट पर आये हैं तो हम आपको एक विजुअल गाइड के साथ बताएंगे कि कैसे आप WhatsApp पर Chat Lock कर सकते हैं। इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है –
वैसे तो एंड्राइड और iPhone दोनों के लिए प्रोसेस एक ही है फिर भी बेहतर समझने के लिए हमने दोनों ही के लिए प्रोसेस को यहां पर पोस्ट कर दिया है।
WhatsApp Chat Lock on Android
एंड्राइड में WhatsApp पर चैट लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको उस चैट को ओपन करना है जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। और फिर Chat Info ओपन करिये, आप निचे दिए हुए स्क्रीनशॉट की तरह व्यक्ति के नाम पर टच करके Chat Info ओपन कर सकते हैं।
अब इस Chat Info पेज पर आपको Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टच करिये (अगर ओपन करते ही न दिखे तो थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन कर लीजिये) ।
Chat Lock सेक्शन कुछ इस तरह से ओपन होगा, इसमें आपको Lock This Chat With Fingerprint पर टच करके उसे इनेबल कर देना है। (यह मोबाइल के डिफ़ॉल्ट लॉकिंग सिस्टम पर काम करता है, अगर आप पिन से अपना मोबाइल ओपन करते हैं तो हो सकता है यहाँ पिन से इनेबल करने का ऑप्शन आपको दिखाई दे)
बस इतना करते ही आपकी सिलेक्ट की हुई चैट लॉक हो जाएगी। लॉक होने के बाद आपको एक छोटा सा पॉपअप दिखाई देगा जिसमें आप देख सकते हैं कि यह चैट आप कहाँ से एक्सेस कर सकते हैं और वहाँ पर एक Undo का ऑप्शन भी आपको दिखाई देगा। लेकिन अगर आपने उसे मिस भी कर दिया है तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि बाद में इन लॉक की हुई चैट्स को कैसे आप देख सकते हैं।
Android पर लॉक्ड चैट्स कैसे एक्सेस करें?
Locked Chats (लॉक्ड चैट्स) का फोल्डर आपको WhatsApp के चैट्स सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाई देगा। उसपर टच करिये।
बस फिर उस फोल्डर में कुछ इस तरह से आपके लॉक्ड चैट्स दिखाई देंगे।
WhatsApp Chat Lock on iPhone
अपने iPhone पर WhatsApp चैट लॉक करने के लिए सबसे पहले उस चैट पर जाईये जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद Chat Info ओपन करिये, आप निचे दिए हुए स्क्रीनशॉट की तरह व्यक्ति के नाम पर टच करके Chat Info ओपन कर सकते हैं।
अब इस Chat Info पेज पर आपको Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन भी करना पड़ सकता है। क्यूंकि मेरे iPhone 12 Mini में तो मुझे स्क्रॉल डाउन करना पड़ा उसके बाद ही ये ऑप्शन दिखाई दिया।
Chat Lock सेक्शन कुछ इस तरह से ओपन होगा, इसमें आपको Lock This Chat With Face ID पर टच करके उसे इनेबल कर देना है। अगर आपके iPhone में Touch ID का ऑप्शन आता है तो उसे सिलेक्ट करिये।
इसके बाद आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिससे आप चाहें तो Chat को उसी टाइम अनलॉक करने के लिए Undo कर सकते हैं। या फिर ये चैट कहाँ स्टोर हुई है उसे देखने के लिए View पर टच कर सकते हैं।
iPhone पर लॉक्ड चैट्स कैसे एक्सेस करें?
Locked Chats (लॉक्ड चैट्स) का फोल्डर आपको WhatsApp के चैट्स सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाई देगा। उसपर टच करिये।
बस फिर उस फोल्डर में कुछ इस तरह से आपके लॉक्ड चैट्स दिखाई देंगे।
FAQs
अगर आप लॉक्ड चैट्स को फिर से अनलॉक करना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। आपको Locked Chats फोल्डर में जाकर उस चैट को सिलेक्ट करना है जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। फिर चैट के सबसे ऊपर टच करके Chat Info में जाकर Chat Lock ऑप्शन में जाना है फिर वहाँ से Lock वाले ऑप्शन को डिसएबल कर देना है।
निष्कर्ष:
WhatsApp का नया Chat Lock फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जिनका फ़ोन या तो कोई और भी एक्सेस कर रहा होता है या फिर उन्हें दिन भर WhatsApp Web लॉगिन करके रखना पड़ता हो। WhatsApp Web पर लॉक की हुई चैट्स डिस्प्ले नहीं होती। लेकिन हाँ जब तक ये आर्टिकल मैंने लिखा मुझे WhatsApp Web में इस लॉक्ड चैट को ओपन करने का कोई ऑप्शन भी नहीं मिला। WhatsApp पर चैट लॉक करने का यह फीचर आपकी प्राइवेसी के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
और नए-नए टेक टिप्स, न्यूज़, सोशल मीडिया के अपडेट्स के लिए आप TheTechyBear को बुकमार्क करिये।
यह भी पढ़िए:
WhatsApp Channel क्या है और अपना WhatsApp Channel कैसे बनाएं?
OBJ Emoji क्या है और यह क्यों दिखाई देती है? कैसे करें ठीक?
Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ? Android & iOS
ऐसे करें Instagram पर Dark Mode एक्टिवेट