भारत में iPhone खरीदने के लिए ज्यादातर लोग जिस सेल का इंतज़ार करते हैं वो अब काफी नजदीक है। 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart की Big Billion Days 2023 सेल और Amazon की Great Indian Festival Sale 2023 में आप काफी सस्ते दामों पर अपने लिए एक iPhone ले पाएंगे। हाँ ये बात तो है कि आपको लेटेस्ट मॉडल नहीं मिल पायेगा, लेकिन iPhone के पुराने मॉडल्स भी काफी बेहतर होते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौनसा iPhone का मॉडल किस सेल में मिलेगा, उसकी कीमत क्या होगी और साथ ही हम आपको वो ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप iPhone सेल से आसानी से खरीद पाएंगे।
Flipkart Big Billion Days iPhone Price 2023
Flipkart के Big Billion Days में इस बार आपको iPhone 12, iPhone 14 और iPhone 14 Plus सस्ते दामों में मिल जायेंगे। यहां आपको डिस्काउंट के बाद iPhone 12 ₹32,999*, iPhone ₹49,999 के अंदर, iPhone 14 Plus ₹59,999 के अंदर मिल जायेगा। फ्लिपकार्ट इस बार अपने सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड Axis Flipkart कार्ड के अलावा ICICI और Kotak कार्ड पर भी ऑफर देने वाला है। लेकिन अभी तक किस कार्ड पे कितना ऑफर रहेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।
कब शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale 2023?
Flipkart Big Billion Days Sale 8 अक्टूबर से शुरू होगी और Plus मेंबर्स के लिए ये सेल 7 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी।
क्या है Flipkart का Lowest Price Lock ?
कई बार आपने देखा होगा कि जब आप अपने लिए सेल में iPhone बुक करने जाते हैं तो वो या तो आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है या फिर उसकी कीमतें और बढ़ जाती है! ऐसे में Flipkart इस बार एक नयी स्कीम लेकर आया है जिसे Lowest Price Lock नाम दिया है। इसका फायदा ये है कि अगर आपने Lowest Price Lock के जरिये अपना पसंदीदा iPhone 14 Plus का वैरिएंट बुक कर देते हैं तो सेल शुरू होने से 48 घंटे तक आपको सबसे कम रेट पर ही यह फ़ोन लेने के लिए उपलब्ध रहेगा, साथ ही आपका प्री बुक्ड iPhone आपके लिए उपलब्ध रहेगा आउट ऑफ़ स्टॉक नहीं होगा।
Amazon Great Indian Festival Sale iPhone Price 2023
इस बार Amazon की Great Indian Festival Sale में iPhone 13 आपको डिस्काउंटेड रेट्स पर मिल जायेगा। ये ₹39,999* की कीमत पर (जिसमें एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर शामिल हैं) मिल जायेगा।
फ्लिपकार्ट की तरह अमेज़न पर कोई प्राइस लॉक स्कीम नहीं है। Amazon पर SBI कार्ड पर आपको ऑफर मिल जायेगा। SBI कार्ड अगर आप परचेस करते समय लगा देते हैं तो ₹2500 कम हो जायेंगे। इसके अलावा आप जो भी फ़ोन एक्सचेंज करना चाहें उसको एक्सचेंज करके भी आप iPhone 13 को और सस्ते भाव में ले सकते हैं।
सेल में अपनाएं ये ट्रिक्स
सेल में कई बार आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाने या रेट बढ़ जाने से आपको समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप निचे दिए हुए ट्रिक्स को अपनाएंगे तो हो सकता है आपको अपना पसंदीदा iPhone सेल वाली कीमत पर आसानी से मिल जाये।
- हो सके तो Flipkart Plus या Amazon Prime की मेम्बरशिप ले लें या जिसके पास इसके मेम्बरशिप हो उस दोस्त के अकाउंट से फ़ोन बुक करें। क्यूंकि Plus और Prime मेम्बरशिप पर सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो जायगी।
- क्रेडिट कार्ड का जुगाड़ करके रखें! Flipkart से खरीदना है तो फ्लिपकार्ट का एक्सिस कार्ड बनवा लें और Amazon से लेना है तो SBI कार्ड बनवा लें। नहीं हो सके तो अपने किसी रिश्तेदार या मित्र का कार्ड ले लीजिये।
- हो सके तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से सेल के समय Amazon / Flipkart की साइट को विजिट करें। क्यूंकि सेल के समय इनके मोबाइल एप्स हैंग हो ही जाते हैं।
- ध्यान रहे कि आपका इंटरनेट कनेक्शन फ़ास्ट हो और सही तरीके से काम कर रहा हो। जरा सा एरर आया तो मौका हाथ से जा सकता है।
इसके अलावा अगर आपके पास भी कोई ट्रिक है तो उसे कमेंट बॉक्स में शेयर करना मत भूलियेगा।
यह भी पढ़िए:
Snapchat Dark Mode कैसे एक्टिवेट करें ? Android & iOS
OBJ Emoji क्या है और यह क्यों दिखाई देती है? कैसे करें ठीक?