ऐसे जानें – आपने कब किया था अपने पसंदीदा YouTube चैनल को सब्सक्राइब!

Shubham Jadhav

How to See How Long You’ve Been Subscribed to Someone on YouTube

स्मार्टफोन पर कुछ और हो न हो लेकिन यूट्यूब प्रीलोड जरूर हुआ होता है! यहां पर आपको आपकी रूचि का लगभग हर एक वीडियो मिल ही जायेगा। आजकल तो मजेदार शॉर्ट्स भी YouTube पर लाखों की तादाद में हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि यार इस फलाने के यूट्यूब चैनल को मैंने कब से सब्सक्राइब कर रखा है? अगर ऐसा कोई सवाल आपके दिमाग में आया है तो आप यहां पर खींचे चले आएंगे। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किया हम बता देते हैं कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपने किसी यूट्यूब चैनल को कब सब्सक्राइब किया था।

ऐसे पता करें कि कब किया था यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब – How to See How Long You’ve Been Subscribed to Someone on YouTube ?

वैसे तो मोबाइल ब्राउज़र और कंप्यूटर ब्राउज़र पर स्टेप्स एक जैसी ही हैं लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने इसे दो भागों में बाँट दिया है और स्क्रीनशॉट्स को भी अटैच कर दिया है।

अपने एंड्राइड या iOS डिवाइस के ब्राउज़र पर करें ये स्टेप्स फॉलो –

अपने मोबाइल ब्राउज़र में गूगल माय अकाउंट पेज ओपन करिये।

इसके बाद Data and privacy (डाटा एंड प्राइवेसी) पर टच कीजिये।

see how long you've been subscribed to a youtube channel

फिर थोड़ा निचे स्क्रॉल करके History settings (हिस्ट्री सेटिंग्स) दिखाई देगा, उसके निचे YouTube History (यूट्यूब हिस्ट्री) पर टैप करिये।

check youtube channel subscription detail

अब आपको YouTube History (यूट्यूब हिस्ट्री) पेज पर सबसे निचे Manage History (मैनेज हिस्ट्री) पर टच करना है।

when you subscribed to a yt channel

अगले पेज पर Interactions पर टच करिये। उसके बाद Channel Subscriptions (चैनल सब्स्क्रिप्शन्स) पर।

subscription data on youtube

बस हो गया! अगली स्क्रीन पर आपको आपने जितने भी यूट्यूब चैनल्स को अब तक सब्सक्राइब किया है उनकी डिटेल मिल जाएगी। बस अब स्क्रॉल करके आपको जिसकी डिटेल्स चाहिए, निकाल लीजिये।

youtube channel subscribe date

अगर आप कंप्यूटर/लैपटॉप पर हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले आपको वेब ब्राउज़र खोलकर गूगल माय अकाउंट (Google My Account) पर जाना है।

उसके बाद लेफ्ट साइड में Data and privacy (डाटा एंड प्राइवेसी) पर क्लिक करिये।

See How Long You’ve Been Subscribed to Someone on YouTube

अगली स्क्रीन पर आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है जहां आपको History settings (हिस्ट्री सेटिंग्स) दिखाई देगा, उसके निचे YouTube History (यूट्यूब हिस्ट्री) पर क्लिक करिये।

youtube subscription details on pc

YouTube History (यूट्यूब हिस्ट्री) में सबसे निचे Manage History (मैनेज हिस्ट्री) पर क्लिक करिये।

check youtube subscribe date

अगले पेज पर आपको लेफ्ट साइड में Interactions (इंटरेक्शन्स) दिखेगा, उस पर क्लिक करिये। फिर Channel Subscriptions (चैनल सब्स्क्रिप्शन्स) पर क्लिक करिये।

youtube subscribe date check

बस हो गया! अगली स्क्रीन पर आपको आपने जितने भी यूट्यूब चैनल्स को अब तक सब्सक्राइब किया है उनकी डिटेल मिल जाएगी। बस अब स्क्रॉल करके आपको जिसकी डिटेल्स चाहिए, निकाल लीजिये।

check when you subscribe to a channel

निष्कर्ष:

How to See How Long You’ve Been Subscribed to Someone on YouTube: यदि आप जानना चाहते हैं कि आपने अपने पसंदीदा क्रिएटर के यूट्यूब चैनल को कब सब्सक्राइब किया था तो यह जानना बेहद आसान है। आपको केवल गूगल माय अकाउंट पर जाकर डाटा एंड प्राइवेसी से यूट्यूब को सिलेक्ट करके इंटरेक्शन्स में जाना है और वहां से चैनल सब्सक्रिप्शन में! है न काफी आसान? ऐसी ही मजेदार और आसान ट्रिक्स के लिए बुकमार्क कीजिये TheTechyBear को।

यह भी पढ़िए:

ऐसे करें Instagram पर Dark Mode एक्टिवेट
OBJ Emoji क्या है और यह क्यों दिखाई देती है? कैसे करें ठीक?
जानिये +85 Country Code कहाँ का है? WhatsApp पर अनजान कॉल?

Leave a Comment