TV में HDMI ARC पोर्ट नहीं है? तो ऐसे करें साउंडबार को टीवी से कनेक्ट!

Shubham Jadhav

connect soundbar to tv without hdmi arc port

क्या आप भी फ्लिपकार्ट या अमेजन की सेल में या फिर बाजार से साउंडबार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन लेकिन आपके टीवी में HDMI ARC पोर्ट नहीं है? तो घबराने की वैसे कोई बात नहीं है, क्यूंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि HDMI ARC पोर्ट के अलावा भी किस तरह से किसी साउंडबार को अपने टीवी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

HDMI ARC के अलावा ये हैं TV से साउंडबार को कनेक्ट करने के ऑप्शंस

Aux केबल

वैसे ज्यादातर पुराने LED टीवी में भी ऑडियो आउट के नाम से aux पोर्ट दिया हुआ रहता ही है। अगर आपके टीवी में aux पोर्ट है तो aux केबल की मदद से आप अपने साउंडबार को कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें समस्या ये आएगी कि आपको Dolby Audio नहीं मिल पायेगा। तो फिर क्या करें? चलिए अगले ऑप्शंस भी देख लेते हैं? शायद उनमें से कोई आपके टीवी पर उपलब्ध हो?

Optical Fiber

यदि आपकी टीवी में ऑप्टिकल आउटपुट है तो आप ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल करके भी अपने साउंडबार पर ऑडियो को रिसीव कर सकते हैं और इससे अगर आपने कनेक्ट किया है तो आपको डॉल्बी ऑडियो भी सुनने को मिल जायेगा।

Set Top Box

कई सेट टॉप बॉक्स पर HDMI Arc पोर्ट होता है या फिर उनमें ऑप्टिकल आउटपुट तो होता ही है। कल ही मैंने अपने जियो के सेट टॉप बॉक्स पर अपने ZEBRONICS Zeb-Juke BAR 9500WS PRO Dolby 5.1 soundbar को ऑप्टिकल फाइबर केबल से कनेक्ट किया और ऑडियो साउंडबार से आ रहा था। हालांकि ऑडियो टीवी में भी ट्रांसफर हो रहा था, इसलिए सबसे पहले मैंने अपने टीवी के साउंड को ऑफ़ किया ताकि रिपिटेटिव आवाज़ न आये। लेकिन एक समस्या फिर भी यहां पर थी कि जियो के सेट टॉप बॉक्स से डॉल्बी ऑडियो नहीं मिल पा रहा था। हो सकता है कि मेरा सेट टॉप बॉक्स काफी पुराना है उस वजह से डॉल्बी ऑडियो नहीं आ रहा हो या फिर जियो के सेट टॉप बॉक्स से ही डॉल्बी आउटपुट नहीं मिलता। मैं नए सेट टॉप बॉक्स को ट्राय करने की कोशिश करूँगा और जैसे ही मुझे कुछ पता लगता है मैं यहाँ पर अपडेट कर दूंगा।

आप निचे दिए हुए लिंक से एक ऑप्टिकल फाइबर केबल खरीद सकते हैं।

HDMI Audio Extractor

HDMI Audio Extractor भी एक बेहतरीन उपाय है जिससे आप टीवी से ऑडियो को साउंडबार तक भेज सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक्सट्रैक्टर और ऑप्टिकल फाइबर केबल दोनों खरीदना होगी। आपके टीवी में अगर 2 HDMI के ऑप्शंस हैं और PCM मोड पर ऑडियो ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलता है तो ही आप इसे खरीदें।

Bluetooth

वैसे तो अगर आपके टीवी में ब्लूटूथ है तो HDMI Arc पोर्ट भी होना ही चाहिए? लेकिन नहीं है या फिर ख़राब हो गया है तो आप ब्लूटूथ से भी साउंडबार को कनेक्ट कर सकते हैं।

क्या इसके अलावा और कोई भी जुगाड़ है जो आपने लगाया ? तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताइयेगा। ऐसे ही टेक टिप्स, जानकारियों के लिए TheTechyBear को बुकमार्क करके रख लीजिये।

यह भी पढ़िए:

Best Methods: Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? कैसे मिलेगा Dolby Audio?
ऐसे करें Instagram पर Dark Mode एक्टिवेट
WhatsApp Channel क्या है और अपना WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

Leave a Comment