जब आप स्क्रीनशॉट लेते हैं तो क्या इंस्टाग्राम सामने वाले को सूचित करता है?

Shubham Jadhav

does instagram notify when you screenshot a story

इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इस पर कई तरह फीचर भी मिल जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसीलिए इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और लगभग हर युवा का आज इस पर अकाउंट है। इंस्टाग्राम पर आप स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं, पोस्ट कर सकते हैं, विडियो शेयर कर सकते हैं, शोर्ट विडियो रील शेयर कर सकते हैं, कॉल, विडियो कॉल आदि कर सकते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम आपकी प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है और बहुत से फीचर देता है। पर क्या आप जानते हैं कि जब आप किसी की चेट का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो नोटिफिकेशन जाता है या नहीं?

चेट का स्क्रीनशॉट लेने पर नोटिफिकेशन जाता है क्या?

अगर आप किसी रील, पोस्ट, या स्टोरी कि स्क्रीनशॉट लेते हैं तो किसी भी तरह का नोटिफिकेशन नहीं जाता है और साथ ही किसी कि चैट का स्क्रीनशॉट लिया जाएँ तो उसका भी नोटिफिकेशन नहीं जाता है पर इस बात का ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम वैनिश मोड और निजी डीएम थ्रेड्स में गायब होने वाली तस्वीरों के लिए स्क्रीनशॉट को सूचित करता है।

वेनिश मोड में चैट करने पर एक बार चैट बॉक्स से बाहर आ जाएँ तो मैसेज गायब हो जाते हैं इसीलिए इसे वेनिश मोड कहते हैं। इसका उपयोग संदेशो को पढ़ने के बाद स्वतः ही डिलीट हो जाने के लिए बनाया गया है ताकि यूजर इस तरह के फीचर का भी जरूरत पड़ने पर लाभ उठा सकें। पर इस मोड में आप स्क्रीनशॉट लेते हैं तो नोटिफिकेशन जरूरत जाता है।

स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन से कैसे बचें

स्क्रीनशॉट लेने पर नोटिफिकेशन से बचने के लिए आप कुछ त्रिकोण उपयोग कर सकते हैं जैसे आप वेब ब्राउज़र पर इंस्टाग्राम खोल कर आसानी से स्क्रीनशोर्ट के नोटिफिकेशन से बच सकते हैं।

इसके आलवा यदि आप अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर कर लेते हैं और फिर स्क्रीनशॉट लेते हैं तो भी सामें वाले को सूचित नहीं किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से इन्टरनेट से सम्पर्क टूट जाता है।

आप किसी अन्य डिवाइस का उपयोग कर उसके कैमरे से फोटो क्लिक कर सकते हैं, वैसे ऐसा करने के लिए आपको डिवाइस कि जरूरत होगी और साथ ही आपको इमेज कि गुणवत्ता भी इतनी अच्छी नहीं मिलेगी पर यह तरीका आपकी मदद कर सकता है।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment