क्या आप देख सकते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल किसने देखी?

Mridul Navgotri

does instagram show who viewed your profile

इंस्टाग्राम का उपयोग करोड़ो लोग करते हैं और यह आज कि तारीख का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस पर प्रतिदिन लाखो लोग एक्टिव आते हैं और इसका उपयोग करते हैं लोगों से जुड़ते हैं और इंस्टाग्राम पर मिलने वाले फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई अधिक फीचर मिलते हैं पर कुछ ऐसी फीचर भी है जो आपको इंस्टाग्राम पर देखने के लिए नहीं मिलेंगे इंस्टाग्राम उन्हें अभी के समय के अनुसार शायद ठीक नहीं मानता है। इंस्टाग्राम उसके यूजर को वह सब प्रदान करने कि कोशिश करता है जिससे कि वह अच्छे से इंस्टाग्राम का प्रयोग कर सके और उन्हें इस पर ज्याद आनन्द और सुविधाएं मिल सकें।

इंस्टाग्राम पर आप फोटो विडियो पोस्ट कर सकते हैं, और यदि आप शोर्ट विडियो डालना चाहते हैं तो आप रील का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इस पर आप 24 घंटे के लिए स्टोरी भी पोस्ट कर सकते हैं जिसे आपके फोलोवेर्स देख सकते हैं और यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक रखते हैं तो कोई इंस्टाग्राम यूजर आपकी स्टोरी देख सकता है। आप इंस्टाग्राम पर चेट कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, विडियो कॉल कर सकते हैं, और साथ ही आप स्टीकर GIF का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी चेट को मजेदार बना सकते हैं। बहुत से इंस्टाग्राम यूजर का यह प्रश्न है कि की हम यह जान सकते हैं कि हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल किस किस ने देखी हैं?

हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल किस किस ने देखी हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देख रहा है या फिर कौन कौन आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करता हैं तो अभी तो इंस्टाग्राम ऐसा कोई आप्शन नहीं देता है कि कोई भी यह जान सकें कि उसकी प्रोफाइल किस किस ने देखी है। अगर कोई अनजान व्यक्ति जो आपसे इंस्टाग्राम अपर ऐड नहीं है वह व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन करता है तो आपको किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता है और यदि आपकी प्रोफाइल प्राइवेट है तो वह आपके BIO, प्रोफाइल पिक्चर, मेचुअल फ्रेंड के अलावा और कुछ भी नहीं देख सकेगा।

अगर आपके फोलोवेर या फोलोविंग मेसे भी कोई आपकी आपकी प्रोफाइल ओपन करता है तो आपको किसी तरह कि कोई सुचना नहीं मिलती है।

Story देखने पर चल सकता है पता

इंस्टाग्राम पर आप स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं जो 24 घंटे तक रहती है पर यदि आप चाहे तो इसे इससे पहले हटा सकते हैं। स्टोरी पर आपको व्यूज दिखाई देते हैं जिससे कि आपको पता लग सकता हैं कि किस किस ने आपकी स्टोरी देखी है और कुल कितने लोग अभी तक आपकी स्टोरी देख चुके हैं। पर आप पोस्ट पर रील वह नहीं देख सकते हैं कि किस किस ने आपको पोस्ट देखी है, यहाँ बस आप लिखे करने वाले कि प्रोफाइल ही देख सकते हैं। तथा रील में व्यू काउंट देख सकते हैं और लिखे करने वाले कि प्रोफाइल देख सकते हैं।

अन्य लेख

Leave a Comment