Instagram पर मिलने वाले फीचर काफी मजेदार होते हैं ऐसा ही एक फीचर है Ask Me a Question. इसमें यूजर एक मजेदार सा प्रश्न पूछ सकता है या अपने follower को प्रश्न पूछने के लिए आग्रह कर सकता है। यह बड़ा ही मजेदार फीचर है इसमें यूजर एक फोटो के साथ स्टोरी पर Ask Me a Question का स्टीकर लगा कर लोगों के प्रश्नों के उत्तर देते हैं या फिर अपने प्रश्न का उत्तर मांगते हैं।
Ask Me a Question को आप कई तरह से मजेदार बना सकते हैं, आप कई ऐसे Funny प्रश्न पूछ सकते है जो सामने वाले को हंसने पर मजबूर कर सकता है और यदि वह उसके उत्तर को अपनी स्टोरी में शेयर करता हैं तो उसके Follower भी उसका मजा ले सकते हैं।
किस तरह इस्तेमाल करें Ask Me a Question का फीचर
- सबसे पहले आपको एक फोटो का चयन करना है जिसे आपको स्टोरी पर लगाना है, आप Question से रिलेटेड फोटो ले सकते हैं ताकि यह और भी मजेदार हो सकें।
- अब आपको प्रोफाइल में जाकर स्टोरी अपलोड करना है और फोटो को स्क्रीन पर एडजस्ट करना है, अबी स्क्रीन पर ऊपर की और स्वाइप करना है।
- अब आपको बहुत से स्टीकर दिखाई देंगे जिस मेसे आपको Question वाले स्टीकर को सिलेक्ट करना है।
- यहाँ आपको टाइप करने का आप्शन मिलेगा जिसमे आप Question पूछ सकते हैं, जिसके बाद इस स्टोरी को अपलोड कर देना है।
- अब यदि कोई प्रश्न का उत्तर देता है तो आप उसे भी अपनी स्टोरी पर डाल कर अपने follower के साथ शेयर कर सकते है।
Funny Questions To Ask On Instagram Story In Hindi :
यहाँ आपको बहुत से ऐसे प्रश्न मिल जाएँगे जिन्हें आप Instagram स्टोरी पर पूछ सकते हैं और एक फनी एनवायरनमेंट तैयार कर सकते हैं।
- क्या आपने कभी अपने पैर की उंगलियों को चाटने की कोशिश की है?
- आपने रील वीडियो के लिए अब तक का सबसे अजीब काम क्या किया है?
- यदि आपको एक दिन के लिए भगवान बना दिया जाएँ तो आप क्या करोगे?
- अगर आप आसमान का रंग बदल सकते हैं तो उसे कोनसा रंग देंगे?
- क्या आप अब भी पागल है?
- किस गन्दी चीज की गंध आपको पसंद है?
- क्या आपने कभी एक दिन भी बिना अंडरवियर पहने बिताया है?
- यदि आप एक कुत्ता होते, तो आप कौन सी नस्ल का कुत्ता बनना चाहेंगे?
- आपके द्वारा अब तक पादने की सबसे शर्मनाक जगह कहाँ थी?
- आपने अब तक का सबसे खराब फैशन ट्रेंड कौन सा अपनाया है?
- यदि आपको मौका मिले कि आपको एक पूल में कूदना है पर वह केवल उस चीज से भरा होगा जो आप कहेंगे तो आप किस चीज से उस पूल को भरना चाहेंगे?
- यदि आपको मौका मिले कि आप अद्रश्य हो सकते हैं तो आप क्या करेंगे?
- यदि आपको एक दिन के लिए जानवर बनने का मौका मिले तो आप कोनसा जानवर बनना पसंद करेंगे?
- क्या आप कभी नशे में होने के बाद किसी अजनबी के पास उठे हैं?
- किसी स्थिति से बचने के लिए तुमने सबसे बेतुका झूठ क्या बोला है?
- यदि आप पैराशूट से गिर रहे हों तो आपके अंतिम शब्द क्या होंगे?
- यदि आप अभी किसी को थप्पड़ मार सकते, तो वह कौन होगा और क्यों?
- ऐसी क्या चीज़ है जो आप दुबारा नहीं करना चाहोगे?
- बिना नहाए तुम कितने दिन तक रह सकते हो?
- अगर तुम्हें कभी कोई कार्टून केरेक्टर बनना पड़े, तो तुम क्या बनना पसंद करोगे?
- आप कोनसा डोरेमॉन गैजेट अपनी रियल में चाहते हैं और क्यों?
- अगर तुम्हें पता चले कि तुम्हारा पार्टनर तुम्हें धोखा दे रहा है, तो तुम क्या करोगे?
- किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए सबसे फनी चीज तुमने क्या की है?
- तुमने अपने पेरेंट्स से अंतिम बार झूठ कब और क्यों बोला था?
- तुमने आज तक पागलपंती वाला कौन सा काम किया है?
- उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड के जूते का साइज क्या है?
- अगले जन्म में तुम कौन सा जानवर बनना पसंद करोगे?
- तुमने दूसरों के घर में आज तक सबसे अजीब हरकत क्या की है?
- कोई एक शब्द, जो आपके बेस्ट फ्रेंड को परिभाषित करता हो?
यह भी पढ़िए: