इंस्टाग्राम पर Highlights कैसे ADD करें (How To Add Highlights In Instagram)

Mridul Navgotri

How To Add Highlights In Instagram

इंस्टाग्राम अपने नए और यूजर द्वारा पसंद किये जाने वाले फीचर्स के कारण सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे ऊचें स्थान पर पहुच गया हैं, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना, विडियो और रील अपलोड करना कई लोगों का शोक है और ऐसा कर कर वह फेमस भी हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर पर अपलोड की जाने वाली स्टोरी केवल 24 घंटे के लिए ही आपके फॉलोअर्स को दिखाई देती है इसके बाद वह स्वतः ही हट जाती है, पर यदि कोई यूजर उस स्टोरी हमेशा के लिए अपनी प्रोफाइल पर रखना चाहता है तो वह Highlights फीचर का उपयोग कर सकता है तो पानी स्टोरी को Highlights में जोड़ कर उसे अपनी प्रोफाइल पर हमेशा के लिए रख सकते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम पर हाईलाइट ऐड करना नहीं आता है तो कोई बात नहीं आज हम आपको सिखाएंगे की किस तरह आप इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स को जोड़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Highlights कैसे ADD करें

  • सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम खोलें फिर नीचे प्रोफाइल के आयकन पर क्लिक करें और अपनी प्रोफाइल ओपन करें।
  • प्रोफाइल में आपको मध्य में एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा आपको इस इसे ओपन करना है।
  • अब आपको वह सारी स्टोरी दिखाई देगी जो आपने आज तक अपलोड की है इस मेसे आपको उस स्टोरी को सिलेक्ट करना है जिसे आप Highlights में जोड़ना चाहते हैं।
  • स्टोरी को सिलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Next करने के बाद आपको अपनी Highlights को title देना होगा, यहाँ आप स्टोरी से रिलेटेड कोई भी title से सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment