अपने फेसबुक पेज पर एडमिन कैसे जोड़ें?

Shubham Jadhav

how to add page admin on facebook

एक फेसबुक पेज क्रिएट करना तो काफी आसान है पर उसे चलना उतना ही कठिन है। पेज पर रोजाना कंटेंट अपलोड करना पड़ता है और पेज की रीच बढ़ाना होती है ताकि आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुच सकें। एक फेसबुक पेज बिज़नस को बढाने में भी मदद करता है और आपके प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकता है। एक पेज में एक से अधिक एडमिन होने के कारण पेज अच्छे से संचालित किया जा सकता है और प्राप्त होने वाले संदेशो का जवाब भी जल्दी दिया जा सकता है।

फेसबुक पेज बनानें में जादा समय नहीं लगता हैं और आसानी से बनाया जा सकता है। एक बार पेज बना लिया जाएँ तो धीरे धीरे इसके लाभ भी मिलने लगते हैं। फेसबुक पेज का एक फायदा यह भी हैं कि इस पर अनलिमिटेड फोलोवेर हो सकते हैं इसलिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

फेसबुक पर पेज बनाने के बाद उस पेज में एक से अधिक एडमिन को जोड़ा जा सकता है, यह बेहद ही आसान प्रक्रिया है यदि आपको भी अपने फेसबुक पेज पर एडमिन जोड़ना हैं तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें।

फेसबुक पेज पर एडमिन कैसे जोड़ें?

सबसे पहले फेसबुक पर उस पेज को ओपन करें जिस पर आप एडमिन ऐड करना चाहते हैं, और अपनी प्रोफाइल को उस आर स्विच करने। इसके बाद लेफ्ट साइड में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करें।

सेटिंग ओपन करने के बाद New Pages Experience पर टेप करें।

अब यदि आपको एडमिन ऐड करने का ऑप्शन मिल गया है तो ऐड करने नहीं तो Page Access पर टेप करें।

अब आपको राईट साइड में ऐड न्यू का आप्शन दिखाई देखा इस पर टेप करें और उस व्यक्ति का नाम टाइप करे जिसे आप एडमिन बनाना चाहते हैं, इसके बाद आप उसे और भी अधिक अथोरिटी प्रदान कर सकते हैं।

अन्य लेख

फेसबुक मोबाइल ऐप पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री को कैसे हटाएं?

Leave a Comment