Snapchat के यूजर काफी तेजी से बड़ रह हैं क्योंकि यह बहुत से फीचर दे रहा है जो लोगों को पसंद आ रहे हैं, Snapchat इंस्टेंट मेसेजिंग की सुविधा देता है साथ ही इस पर कर तरह के फ़िल्टर और लेंस मौजुद है जो फोटो और विडियो को और भी आकर्षक बनाते हैं, यदि आप Snapchat का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा की Snapchat पर कितने अधिक फीचर है और साथ ही इस पर भी रील की तरह शोर्ट विडियो डालने का फीचर भी मौजूद है जिसे स्पॉटलाइट कहा जाता है। इस पर आप शोर्ट विडियो बना कर अपलोड भी कर सकते हैं और युजर्स के द्वारा अपलोड की गयी शोर्ट विडियो भी देख सकते हैं। इसी तरह Snapchat पर स्टोरी भी पोस्ट कर सकते हैं और इसके एल्बम में मेमोरी के लिए फोटो आदि भी सेव कर सकते हैं।
Snapchat पर यदि कोई यूजर आपको बेवजह मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है तो ऐसे में Snapchat आपको उसे ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि वह आपको मैसेज न कर सकें और नहीं Snapchat पर आपसे किसी तरह का कनेक्शन बना सके। ब्लॉक फीचर Snapchat पर यूजर को सुरक्षित महसूस करने में मदद करता है क्योंकि कई बार ऐसी स्थित आ जाती है कि आपको आपके किसी फ्रेंड को भी ब्लॉक करना पड़ जाता है।
यदि आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं तो वह आपको मैसेज नहीं कर सकता है और नहीं आपके किसी कंटेंट को देख सकता है। यदि आप किसी को Snapchat अपर ब्लॉक करते हैं तो उसे वापस Unblock भी कर सकते हैं क्योंकि भविष्य में हो सकता हैं कि आपके बीच सुलह हो जाएँ या किसी भी कारण से आप उसे Snapchat पर ऐड करने का मन बना चुके हैं। आइयें जानते हैं कि
Snapchat पर किसी को ब्लॉक कैसे करें?
- सबसे पहले snapchat ओपन करें।
- Snapchat ओपन करने के बाद उस यूजर की प्रोफाइल खोले जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- यूजर को तलाशने के लिए सर्च बार उपयोग कर सकते हैं वहां उसका Snapchat User Name, Save Contect Name और यदि होतो नंबर डाले।
- यूजर की प्रोफाइल खोल लेने के बाद राईट साइड ऊपर की तरफ दिखाई देने वाले 3 डॉट को क्लिक करें।
- इसके बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Manage Friendship का आप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करें।
- फिर आपको यहाँ Block करने का आप्शन मिल जाएगा।
- ब्लॉक पर क्लिक कर यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं, इसके लिए एक बार कन्फर्म करें।
अनब्लॉक कैसे करें?
यदि आपने किसी को ब्लॉक कर रखा है और अब आप इसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Snapchat को खोले जिसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
- प्रोफाइल में आपको ऊपर सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उसे ओपन करें।
- सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको नीचे जाना है यहाँ आपको Blocked का आप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करें।
- Blocked आप्शन को ओपन करने के बाद आपको उन लोगों के नाम की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें आपने ब्लाक किया हुआ है।
- आप जिसे अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके नाम के आगे दिखाई देने वाले x के निशान पर टेप करें और व्यक्ति को अनब्लॉक करें।
यह भी पढ़िए: