Best Methods: Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? कैसे मिलेगा Dolby Audio?

Shubham Jadhav

How to connect soundbar to pc in Hindi

How to connect soundbar to pc in Hindi: म्यूजिक केवल एक तकनीक ही नहीं बल्कि एक थेरेपी है, यह एक मेथड है जो दिल और दिमाग को सुकून पहुंचाती है। हर किसी को म्यूजिक सुनना पसंद होता है और अगर बात की जाए बेहतरीन म्यूजिक की तो उसके लिए आपके पास एक बेहतरीन साउंड सिस्टम भी होना ही चाहिए। जब हम बात करते हैं टीवी, प्ले स्टेशन या दूसरे किसी कंसोल की तो साउंडबार का नाम कहीं न कही से आ ही जाता है। क्यूंकि साउंडबार में वो क्षमता है जो एक ही अलग ही लेवल का साउंड प्रोडूस कर सकती है। डॉल्बी, डीटीएस साउंड, स्पेशियल ऑडियो या 360 रियलिटी ऑडियो ऐसी कुछ तकनीकें हैं जो साउंड क्वालिटी को इतना बेहतर बना देती है कि आप म्यूजिक को महसूस कर सकते हैं।

लेकिन जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर म्यूजिक सुनने या मूवी देखने की बात करते हैं तो हर कोई यही कहता है कि बस एक अच्छा सा होम थिएटर लेलो! पर क्या आप जानते हैं कि आप अपने साउंडबार को भी पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं और न केवल आप उसे कनेक्ट कर सकते हैं बल्कि डॉल्बी ऑडियो में म्यूजिक भी सुन सकते हैं। तो चलिए आज इसी विषय पर चर्चा करते हैं कि Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि हमने अपने PC को कैसे साउंडबार से कनेक्ट किया ?

इन मेथड्स का कर सकते हैं उपयोग:

Bluetooth

अगर आपके पीसी या लैपटॉप में ब्लूटूथ है तो आप आसानी से ब्लूटूथ के जरिये दोनों को कनेक्ट करके अपने साउंडबार पर पीसी से म्यूजिक सुन सकते हैं। लेकिन इसे हमने तीसरे और आखिरी नंबर पर इसीलिए रखा है क्यूंकि यहां आपको इतनी अच्छी क्वालिटी नहीं मिल पाएगी। म्यूजिक को वायरलेस तरीके से स्ट्रीम तो किया जा सकता है लेकिन इसमें आपको म्यूजिक की क्वालिटी से समझौता करना पढता है। हाँ ये क्वालिटी इतनी भी ख़राब नहीं होगी पर फिर भी आगे दिए हुए मेथड्स से मिलने वाली क्वालिटी के बराबर तो ये बिलकुल भी नहीं है।

Audio Quality: 2/5

Aux Cable

अगर आपके साउंडबार में Aux या एनालॉग कनेक्टिविटी है तो ये भी एक तरीका हो सकता है म्यूजिक को पीसी या लैपटॉप से साउंडबार तक भेजने का। लेकिन इस तरीके से भी आप उस साउंड क्वालिटी को नहीं सुन पाएंगे जिसके लिए आपका साउंडबार केपेबल है। इसके जरिए आप केवल स्टीरियो में ही साउंड को सुन पाएंगे।

Audio Quality: 3/5

HDMI Arc

जितने भी साउंडबार कम्पनीज हैं वो HDMI Arc केबल का उपयोग करने की ही आपको सलाह देगी। क्यूंकि इस मेथड से आप डॉल्बी म्यूजिक को अपने डिवाइस से साउंडबार तक ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने पीसी के HDMI Arc पोर्ट में साउंडबार के साथ दी हुई HDMI केबल को कनेक्ट करना है और आसानी से आप अपने पीसी या लैपटॉप से साउंडबार पर म्यूजिक (Dolby Audio) को सुन पाएंगे। लेकिन हमारे पीसी पर तो HDMI Arc पोर्ट था नहीं तो इसका उपयोग नहीं कर पाए! और हाँ हम जानते हैं कि आपके पीसी पर भी ये उपलब्ध नहीं है इसीलिए आप इस आर्टिकल पर आये होंगे।

Audio Quality: 5/5 + Dolby Audio

Optical (S/PDIF) Audio

कई पीसी या लैपटॉप में ऑप्टिकल आउटपुट होता है। लेकिन ये भी हाई एन्ड पीसी या लैपटॉप पर ही आपको देखने को मिलेगा। पर अगर ये पोर्ट आपके पास है तो केवल आपको एक ऑप्टिकल ऑडियो केबल लेनी है। इसके जरिये आप अपने पीसी लैपटॉप को साउंडबार से कनेक्ट करके डॉल्बी ऑडियो का लुत्फ़ उठा सकते हैं। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Audio Quality: 5/5 + Dolby Audio

हमने क्या इस्तेमाल किया?

चलिए ये तो बात होगयी कि क्या क्या मेथड्स हो सकते हैं जिनके द्वारा आप अपने साउंडबार से पीसी या लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर HDMI Arc पोर्ट और ऑप्टिकल पोर्ट आपके सिस्टम में नहीं है तो फिर तो आप डॉल्बी ऑडियो का आनंद उठा ही नहीं सकते! जी हाँ ये पोर्ट हमारे सिस्टम में भी नहीं थे। तो फिर हमने क्या किया? चलिए बता देते हैं।

हमारे पीसी का कॉन्फ़िगरेशन

  • Intel i7
  • GTX 1650 Graphic Card
  • 16 GB RAM
  • Windows 10
  • Gigabyte B560M DS3H AC

हमारा साउंडबार – ZEBRONICS Zeb-Juke BAR 9500WS PRO Dolby 5.1 soundbar

हमने ये साउंडबार लेने से पहले ये तो देख लिया था कि हमारा मदरबोर्ड डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। लेकिन अभी भी ये पता नहीं था कि क्या HDMI पोर्ट से डायरेक्टली ऑडियो ट्रांसफर हो जाएगी? लग तो ऐसा ही रहा था क्यूंकि मदरबोर्ड के कॉन्फिग्रेशन डॉक्यूमेंट पर लिखा था कि HDMI डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। लेकिन, लेकिन, लेकिन, जब हमने HDMI केबल से इसे कनेक्ट किया तो काम नहीं बना! अब? अब शुरू में तो टेस्टिंग के लिए हमने Aux केबल और ब्लूटूथ का उपयोग कर लिया। लेकिन यहां एक बात और बता दें कि हमारे मदरबोर्ड पर केवल ब्लूटूथ 4 का सपोर्ट था और जेब्रोनिक्स का यह साउंडबार ब्लूटूथ 5 सपोर्ट करता है! ऐसे में पीसी से तो ब्लूटूथ के जरिये कनेक्शन संभव नहीं था। इसके अलावा Aux और ब्लूटूथ में वो क्वालिटी भी नहीं मिल रही थी!

फिर क्या? फिर थोड़ा सा खर्चा और करना पड़ा और अब हमारा साउंडबार बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देता है। तो आगे आप पढ़ेंगे कि हमने और क्या क्या ख़रीदा?

किन चीज़ों की है जरूरत?

अब बस कुछ भी बाकी नहीं रह गया। सिम्पली हमको करना ये था कि HDMI केबल को HDMI पोर्ट में लगाना है, उस HDMI केबल के दूसरे हिस्से को ऑडियो एक्सट्रैक्टर में और ऑडियो एक्सट्रैक्टर से निकलेगी ऑप्टिकल केबल जो कि कनेक्ट हो जायगी साउंडबार में और ऑडियो एक्सट्रैक्टर को देना पड़ेगा पावर। लेकिन ये क्या? सब कुछ कनेक्ट कर दिया फिर भी साउंड नहीं आ रहा!!!!

शायद ये मदरबोर्ड की दिक्क्त थी! उसपर लगा हुआ कोई भी HDMI पोर्ट ऑडियो पास नहीं कर रहा था! ऐसा पता नहीं क्यों हुआ! खेर छोड़िये, फिर हमने सीधा ग्राफ़िक्स कार्ड के HDMI पोर्ट से अपना डिवाइस कनेक्ट किया और फाइनली ये हो गया!

फायदे:

  • साउंडबार की आवाज़ पहले से ज्यादा हो गयी।
  • सांग्स की ऑडियो क्वालिटी भी पहले से ज्यादा बेहतर हो गयी।
  • और सबसे बड़ी बात, अब डॉल्बी ऑडियो असल में काम कर रहा था। लेकिन हर एक प्लेटफार्म से डॉल्बी ऑडियो नहीं मिलता।

PS: इसके अलावा हमारे पास एक लैपटॉप भी था जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है और उसके HDMI पोर्ट से डायरेक्टली डॉल्बी ऑडियो काम कर रहा है। इसके अलावा हमारे पास एक लैपटॉप भी था जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है और उसके HDMI पोर्ट से भी हम HDMI ऑडियो एक्सट्रैक्टर का उपयोग करके साउंडबार को इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

कैसे मिलेगा डॉल्बी ऑडियो?

डॉल्बी ऑडियो पर एक बड़ा आर्टिकल हम लोग जल्दी ही लिखेंगे। लेकिन हाँ, आपको डॉल्बी ऑडियो केवल उन्हीं प्लेटफॉर्म्स से मिलेगा जो डॉल्बी सपोर्ट करते हैं जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार आदि। लेकिन इसके लिए आप डायरेक्ट वेब ब्राउज़र से काम नहीं चला पाएंगे। आपको इनके एप्प्स डाउनलोड करने होंगे।

इसके अलावा भारत में किसी भी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में आपको पीसी पर डॉल्बी ऑडियो नहीं मिलेगा। लेकिन हाँ बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए आप स्पॉटीफाई का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

बूटिंग प्रोसेस क्या है? Booting Process in Hindi

Leave a Comment