स्नेपचैट काफी लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। snapchat पर डेली 750 million यूजर एक्टिव आते हैं और अपने दोस्तों के साथ स्नेप शेयर करते हैं। Snapchat एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप ग्रुप भी बना सकते हैं चैट भी कर सकते हैं, विडियो कॉल भी कर सकते हैं तथा स्टोरी पोस्ट तक कर सकते हैं। इन सब के अलावा Snapchat पर और भी कई मनोरंजक की सुविधाएँ उपलब्ध है। कई बार यूजर Snapchat पर ग्रुप बना कर सामूहिक रूप से चीजो को साझा करता है पर कई बार किन्ही कारणों से Snapchat Group को Delete करने की जरूरत भी पड़ जाती है, यदि आप भी अपने बनाए किसी Snapchat Group को Delete करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगी।
स्नैपचैट ग्रुप को डिलीट कैसे करें? (How To Delete Snapchat Group)
स्नैपचैट ग्रुप को डिलीट करने के लिए उठाए जाने वाले जरुरी कदम कुछ इस तरह है इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से स्नैपचैट ग्रुप को डिलीट कर सकते हैं।
स्नैपचैट ओपन करें
सबसे पहले अपने डिवाईस पर स्नैपचैट ओपन करें, स्नैपचैट को लॉग इन करने के लिए नाम और पासवर्ड की जरूरत होती है,इसके द्वारा आप लॉग इन करें और अपने स्नैपचैट को ओपन करें।
ग्रुप तलाशे
इसके बाद आपको उस ग्रुप को खोलना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं, ग्रुप तक पहुचने के लिए चैट टेब को ओपन करें जिसके बाद आपको सबसे ऊपर My AI दिखाई देगा, इसके ऊपर भी कुछ आइकॉन होते हैं जिन्हें देखने के लिए आपको चैटबोट को एक बार और नीचे की तरह स्वाइप करना होगा, जैसे ही आप नीचे तरह स्वाइप करेंगे आपको ऊपर कुछ आइकॉन दिखाई देंगे जिसमे तीसरे नंबर पर ग्रुप का आइकॉन होता हैं।
ग्रुप को खोलें
ग्रुप आइकॉन को खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से ग्रुप आ जाएँगे, जिस मेसे आपको उस ग्रुप को ओपन करना हैं जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। ग्रुप को ओपन करने के बाद ग्रुप की सेटिंग को ओपन करना होगा।
ग्रुप सेटिंग को ओपन करें
ग्रुप सेटिंग को ओपन करने के लिए आपको ग्रुप की चेट के ऊपर की और दाएं तरफ सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा यहाँ आपको ग्रुप से रिलेटेड सेटिंग मिलेगी, इस सेटिंग को ओपन करें।
ग्रुप डिलीट करें
ग्रुप को डिलीट करने के लिए सेटिंग को ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें यहाँ आपको Delete Group का आप्शन मिलेगा, ग्रुप को हटाने के लिए इस बार टेप करें। ग्रुप को हटाने के बाद ग्रुप की सारी सामग्री हट जाएगी और आप इस ग्रुप से बाहर हो जाएँगे, फिर आप इस ग्रुप में जब तक संदेश नहीं भेज सकते हैं तब की आपको इस ग्रुप में ऐड न किया जाएँ।
यह भी पढ़िए: