फेसबुक मोबाइल ऐप पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री को कैसे हटाएं?

Mridul Navgotri

How To Delete Watched Video History On Facebook Mobile App

फेसबुक आपकी हर गतिविधि को संग्रहित रखता है, जिसमे आपके द्वारा Like की गयी पोस्ट, देखि गयी वीडियो और भी बहुत कुछ शामिल है। फेसबुक का कहना हैं कि वह इन सभी जानकारी के माध्यम से यूजर को बेहतर सर्विस पर्सन कर सकता है और इस डाटा को सेव कर भविष्य में यूजर को पसंद आने वाली सामग्री प्रदान कर सकता है। आपको फेसबुक पर के तरह की सुविधाएँ मिलती है जो आपके लिए बिलकुल मुफ्त है जिसमे मनोरंजक वीडियो, गेम, संदेश, कॉल, वीडियो कॉल जैसी जरुरी सुविधाए शामिल हैं।

अब प्रश्न आता हैं कि फेसबुक आपकी पसंद की गयी या देखी गयी वीडियो की जानकारी को संग्रहित करता है तो क्या आप उसे डिलीट कर सकते हैं या यह परमानेंट ही सेव हो जाता है। यदि आप फेसबुक से देखे गए वीडियो को हटाना चाहते हैं तो यह सम्भव है। पर आप एक बार में सारी वीडियो नहीं हटा सकते हैं आपको बारी बारी से एक एक कर वीडियो कि हिस्ट्री को हटाना होगा जो काफी कठिन हो सकता है। आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर देखी गयी वीडियो की हिस्ट्री को हटा सकते हैं जिसकी जानकारी आपको यहाँ नीचे दी गयी है।

फेसबुक मोबाइल ऐप पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री कैसे हटाएं

अपने मोबाइल में Facebook ओपन करने और राईट साइड दिखाई देने वाली लाइन्स पर टेप करें इससे आपका मेनू बार ओपन होगा।

फेसबुक मोबाइल ऐप पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री कैसे हटाएं

मेनू बार के ओपन हो जाने के बाद आपको Setting And Privacy को ओपन करना होगा।

How To Delete Watched Video History On Facebook Mobile App

Setting And Privacy पर टेप करने के बाद आपको Setting का आप्शन मिलेगा जिसे ओपन करें।

Delete Watched Video History On

इस सब के बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिन मेसे आपको Activity log पर टेप करना है।

How To Delete Watched Video History

Activity Log को ओपन करने के बाद video you’re watched पर जाना है जहां आपको उन सभी वीडियो की लिस्ट मिल जाएगी जो आपकी watch history में मौजूद है।

Delete Watched Video History

आपको नाम एक साथ यहाँ वीडियो लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके आगे दिए गये तीन डॉट पर टेप कर आप इसे डिलीट कर सकते हैं।

अन्य लेख

Leave a Comment