यदि आप Snapchat का Use करते हैं तो आपको snapchat के काफी सारे फीचर्स के बारें में पता होगा जैसे स्नेप स्ट्रीक, लेन्सेस, स्पॉटलाइट, पर अब snapchat आपको एक नया फीचर भी प्रदान करने वाला है जिसके द्वारा आप स्ट्रीक को रिस्टोर भी कर सकते हैं, आइयें विस्तार से जानते हैं कि किसी तरह आप अपनी खोई हुई streaks को वापस ला सकते हैं।
Snapchat एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अपने यूजर को खुश रखने की हर कोशिश करता है और Instagram, Whatsapp से अलग दिखने के लिए कई तरह के नए नए फीचर लाता रहता हैं। Snapchat अपने फिल्टर्स और स्नेप स्ट्रीक के लिए जाना जाता है। स्नेप पर user name सर्च कर या फिर कांटेक्ट के द्वारा फ्रेंड को ऐड किया जाता है और फिर आप उनके साथ चेट कर सकते हैं उन्हें फोटो, विडियो भेज सकते हैं और स्नेप स्ट्रीक बना सकते हैं।
Snapchat Streak क्या होता है?
यदि आप नहीं जानते हैं कि स्नेप स्ट्रीक क्या है तो आपको बतादें कि यदि आप अपने किसी मित्र के साथ प्रतिदिन स्नेप शेयर करते हैं और वह भी यही करता है तो आपके बीच एक स्नेप स्ट्रीक शुरू हो जाती है पर ध्यान रहें कि यह एकतरफा नहीं होती है दोनों को प्रतिदिन बिना भूले दिन में कम से कम एक स्नेप तो भेजना ही होगा तब जा कर स्नेप स्नेप स्ट्रीक शुरू होती है, यह एक तरह का स्कोर है जो चैट लिस्ट में फ्रेंड के नाम आगे 🔥 इस एमोजी के साथ दिखने लगता है।
यदि दोनों मेसे एक व्यक्ति भी स्नेप भेजने से चुक जाता है तो स्नेप स्ट्रीक टूट जाती है स्ट्रीक टूटने से पहले Snapchat आपको सुचना देता है जिस व्यक्ति के साथ आपकी Snapchat streak टूटने वाली है उसके नाम के आगे आपको रेत की घड़ी ⌛️ का निशान दिखने लगता है जिसका अर्थ है कि आपकी उस व्यक्ति के साथ Snapchat स्ट्रीक टूटने वाले है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप दोनों मेसे किस ने स्नेप सेंड नहीं किया है। स्ट्रीक टूटने पर फिर आपको शून्य से शुरू करना पड़ता है, पर अब Snapchat एक नया फीचर लेकर आया है जिसके माध्यम से आप उसे स्कोर के साथ Snapchat स्ट्रीक वापस ला सकते हैं।
स्नैपचैट पर स्ट्रीक्स वापस कैसे पाएं?
अब अप Snapchat स्ट्रीक को वापस रिस्टोर कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा। सबसे पहले तो यह ध्यान रखे कि आपकी Snapchat स्ट्रीक को टूटे ज्यादा दिन न हुए हो पर सुनिश्चित करें कि चैट लिस्ट में उस व्यक्ति के नाम के आगे रिस्टोर का निशान दिखाई दे रहा हो।
रिस्टोर का निशान
यदि स्ट्रीक टूट चुकी हैं तो आपको यह निशान जरुर दिखाई देगा इस पर टेप कर आप Snapchat स्ट्रीक वापस पा सकते हैं, कई बार इसके लिए चार्ज नहीं देना होता है पर यह ऑफर केवल कुछ ही दिनों के लिए होता है, Snapchat स्ट्रीक को रिस्टोर करने के लिए आपको 15 रूपये तक चुकाने पड़ सकते हैं जो ऑनलाइन पे किये जा सकते हैं जिसके लिए आप फ़ोन पे, गूगल पे का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए: