Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग लगभग हर स्मार्ट फ़ोन यूजर करता है क्योंकि इसमें आपको इतने ज्यादा फीचर मिलते हैं कि हर कोई इसे इस्तेमाल करना पसंद करता है जैसे – रील, स्टोरी, फोटो विडियो अपलोड करना, चेटिंग, विडियो कॉल आदि। Instagram पर आपको लोगों को फॉलो करना होता है यदि अकाउंट प्राईवेट है तो फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आप उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं और उनके द्वारा पोस्ट की जाने वाले फोटो, रील आदि देख सकते हैं और उसे लाईक, कमेंट कर सकते हैं। आपके जितने अधिक फॉलोअर्स होते हैं आपको उतनी अधिक लाईक आने की सम्भावना होती है।
Instagram पर लोगों के द्वारा अपलोड किये जाने फोटो हर बार लाईक पाने के लिए ही अपलोड नहीं किये हैं क्योंकि Instagram पर पर्सनल अकाउंट के अलावा बिज़नस अकाउंट भी होते हैं जो किसी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए बनाए जाते हैं। साथ ही आपने देखा होगा कि कई यूजर जो फोटो अपलोड करते हैं उनके फोटो पर कितनी लाइक है यह प्रदर्शित नहीं होती है, पर आखिर ऐसा क्यों और क्या आप भी ऐसा सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे Hide करें?
Instagram पर लाइक काउंट को हाईड करना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है और आप अपनी फोटो पर आने वाली लाइक को ओरो के लिए हाईड कर सकते हैं मतबल आप तो उस पोस्ट की लाइक देख सकते हैं पर आपके फॉलोअर्स यह नहीं देख सकेंगे कि उस पोस्ट पर कितनी लाइक है। आइयें जाने की किस तरह आप इंस्टाग्राम पर लाइक को छुपा सकते हैं।
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाने और Setting and privacy को ओपन करें।
- इसके बाद आपको like and share count का आप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करे।
- अब अंत में आपको Hide like and share count को on कर देना है जिसके बाद आपकी पोस्ट पर आने वाली लाइक केवल आप ही देख सकेंगे।
यह भी पढ़िए: