इंस्टाग्राम पर Last Seen और Activity Status को कैसे हाइड करें?

Shubham Jadhav

Updated on:

how to hide online in instagram

Instagram पर आपको बहुत से फीचर मिलते हैं, जिस कारण वह दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना हुआ है। instagram पर आपको ऐसा कंटेंट मिलता है जो आपको उसे बांधे रखने की क्षमता रखता है। इंस्टाग्राम पर आप बहुत सी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से भुगतान भी नहीं करना पड़ता है, इंस्टाग्राम पर आप लोगों के साथ बातें कर सकते हैं उन्हें विडियो कॉल कर सकते हैं, चेट कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर एडमिन ग्रुप बना कर मजेदार कंटेंट शेयर करते हैं, यहाँ आपको न्यूज़ से जुड़े हुए पेज भी मिल जाते हैं साथ ही आपको हर तरह की जानकारी भी आसानी से मिल जाती है।

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम अपने रील के फीचर के कारण ज्यादा उपयोग किया जा सकता है, इस पर आप शोर्ट विडियो बना कर डाल सकते हैं, यह फीचर टिक टोक के बंद हो जाने के बाद इंस्टाग्राम ने शुरू किया था जो आज काफी लोकप्रिय हो चुका है।

इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों को को फॉलो कर उनसे बात कर सकते हैं, उन्हें पोस्ट शेयर कर सकते हैं। मेटा की अन्य App की तरह इंस्टाग्राम पर भी आपके मित्र आपको ऑनलाइन देख सकते हैं, पर यदि आप चाहे तो आप इसे बन कर सकते हैं। बहुत से लोगों को पसंद नहीं है कि उनका Last Seen उनके फोलोवेर्स को दिखाई दें। यदि आप चाहते हैं की आपका Last seen और आपका Online होना किसी को न दिखे तो आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जा कर अपने इस Activity Status को छुपा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Last Seen और Activity Status को कैसे हाइड करें?

  • इंस्टाग्राम को ओपन करें और Setting and Privacy पर जाएं। setting and privacy पर जाने के लिए अपनी प्रोफाइल को ओपन करें और राईट में ऊपर दी गयी 3 Line पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Search बार दिखाई देगा इस पर क्लिक करें, और Activity Status सर्च करें।
  • Activity Status सर्च करने के बाद आपको यहाँ Show Activity Status दिखाई देगा उसे ओपन करें।
  • इस ओपन करने के बाद Show Activity Status के आगे दिखाई देने वाले टॉगल को ऑफ करना है। इसके बाद आपका Activity Status किसी को दिखाई नहीं देगा।

ध्यान रहें यदि आप अपना Activity Status ऑफ रखते हैं तो आप किसी अन्य के Activity Status को भी नहीं देख सकते हैं और नहीं उसके Last Seen को देख सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment