कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है कि व्यक्ति अपने फ्रेंड को ब्लॉक कर देता है और उससे सम्पर्क नहीं बनाना चाहता है। ऐसा ही Snapchat पर भी होता है पर कई बार लोगों को समझ नहीं आता है कि उसे ब्लॉक किया गया है या Unfriend.
आज के समय में बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों के द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं पर Snapchat इन सब से काफी अलग है, इस पर भी चेट करने और फोटो, विडियो साझा की जाती है पर इस पर Snap स्ट्रीक भी बनाई जाती है और मूमेंट शेयर किये जाते हैं। फ़िलहाल में यह Instagram, Whatsapp जितने यूजर तो नहीं कर सका है फिर भी काफी लोकप्रिय है। लोग Snapchat को इस लिए भी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह प्राइवेसी को ज्यादा महत्व देता है और यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखता है। Snapchat पर अगर कोई फ्रेंड किसी को ब्लॉक कर दें तो आसानी से पता नहीं लगता है और व्यक्ति कंफ्यूज भी हो जाता है कि उसे ब्लॉक किया गया है या यूजर ने उसे Unfriend कर दिया है या अपना अकाउंट ही बंद कर दिया है। ऐसे में आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर यह जान सकते हैं कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं!
कैसे पता करें कि किसी ने आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया है?
ब्लॉक करना और हटाना दोनों अलग है, ब्लॉक करने पर आप उसकी फ्रेंड लिस्ट से तो बाहर हो ही जाते हैं पर वापस रिक्वेस्ट भी नहीं कर सकते हैं और नहीं उस व्यक्ति को सर्च कर सकते हैं। आपको ब्लॉक और Unfriend करने पर दोनों ही कंडीशन में नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं।
मैसेज भेंजे
आपको सामने वाले को संदेश भेजना है और यदि आपके द्वारा भेजा गया संदेश पेंडिंग में जाता है या फिर फ़ैल हो जाता है तो यह संकेत है कि आपको सामने वाले ने ब्लॉक कर दिया है। Snapchat पर अन्य मेसेंजर App की तरह Sent, Received के संकेत नहीं होते हैं इस लिए संदेश पेंडिंग में जाने का अर्थ यह भी हो सकता है कि यूजर ने आपको Unfriend कर दिया हो, कई बार यूजर अपना Snapchat अकाउंट बंद कर देता हैं तो भी पेंडिंग का साईन आता है।
अपनी फ्रेंड लिस्ट देखें
गर कोई आपको ब्लॉक कर देता है तो वह आपकी फ्रेंड लिस्ट से गायब हो जाता है और अब आप उसे अपनी चैट लिस्ट में नहीं पाएंगे। यदि आपकी उसके साथ पुरानी चेट है तो हो सकता है वह भी गायब हो जाए । पर इसका एक मतलब यह भी है कि सामने वाले यूजर ने अपना Snapchat अकाउंट बंद कर दिया है।
Snapchat Score चेक करें
Snapchat पर अपने दोस्तों के साथ स्नेप सेंड और रीसिव करने पर Snapchat Score बनता है जो प्रोफाइल पर दिखाई देता है। इस Snapchat Score एक द्वारा आप जान सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या Unfriend किया गया है। यदि आपको व्यक्ति का Snapchat Score दिखाई दे रहा है तो शायद हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है केवल अपनी फ्रेंड लिस्ट से बाहर किया है पर की बार टेक्निकल इशू के कानर Snapchat Score दिखता रहता है।
यह भी पढ़िए: