अगर आप इंस्टाग्राम के पुराने यूजर है तो शायद आपको Mention करने का अर्थ पता होगा पर यदि अप इंस्टाग्राम पर नए हैं या फिर आपको mention का अर्थ नहीं पता हैं और नहीं आपको इंस्टाग्राम पर mention करते आता है तो आज आप सीखेंगे कि इंस्टाग्राम पर mention कैसे कर सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर mention का अर्थ
आप अपनी स्टोरी में किसी भी फ्रेंड को mention कर सकते हैं, ऐसा करने से उसको आपकी स्टोरी में जगह मिलेगी और वह उसकी प्रोफाइल पर भी आपकी इस स्टोरी को रीमेंशन कर सकता है यदि वह चाहे तो। मेंशन के द्वारा आप सामने वाले को यह दर्शाते हैं कि यह स्टोरी आपसे किसी न किसी तरह का संबंध रखते है या फिर वह फ्रेंड स्टोरी पर लगाई जा रही फोटो या विडियो में प्रेजेंट होता है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी 24 घंटे तक दिखाई देती है उसके बाद सवतः ही गायब हो जाती है, और यदि आप किसी को मेंशन करते हैं तो वह आपकी स्टोरी पर भी उसे 24 घंटे के लिए लगा सकता है। आप या आपका फ्रेंड इस सुविधा को बंद भी कर सकता है और कोई उसे mention न कर सकें ऐसे फीचर को चालू कर सकता है क्योंकि इंस्टाग्राम आपको ऐसा करने की अनुमति देता है।
Tag करने का अर्थ
Tag करना भी mention करने जैसा ही है पर इसके आप फ्रेंड को पोस्ट में ऐड करते हैं पर वह उसे अपनी प्रोफाइल में शेयर नहीं कर सकता है, यदि आप चाहते हैं कि वह आपके द्वारा अपलोड की गयी पोस्ट को अपनी प्रोफाइल में भी जगह से दो आपको collaboration वाले फीचर का उपयोग करना होगा।
Instagram पर Mention कैसे करें?
- जैसा की आप जान गये हैं कि mention स्टोरी में ही हो सकता है तो सबसे पहले स्टोरी वाले फीचर को ओपन करे। यह आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिखाई देगा।
- अब उस फोटो का चयन करें जिसमे आप अपने फ्रेंड को मेंशन कर अपलोड करना चाहते हैं।
- अब ऊपर दिखाई देने वाले Sticker icon पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको बहुत से sticker दिखाए देंगे उन मेसे आपको mention वाले sticker पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने फ्रेंड का यूजर नेम टाइप करना है और नीचे उसकी प्रोफाइल दिख जाए तो उस पर क्लिक करें।
- अब आप उसके नाम को एक अच्छा सा स्थान दे सकते हैं और Your Story पर क्लिक कर अपने दोस्त को mention कर स्टोरी अपलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए: