यदि किसी ने बना लिया है आपके नाम का फेक अकाउंट तो इस तरह करें रिपोर्ट

Shubham Jadhav

how to report a fake account on facebook

हम आधुनिक युग में कदम रख चुके हैं और इसी के साथ इन्टरनेट और सोशल मीडिया भी हमारे जीवन पर गहरा असर डाल रहे हैं। यह हमारे लिए जितने उपयोगी है उतने खतरनाक भी है, सोशल मीडिया के द्वारा कई तरह के अपराधो को अंजाम दिया जाता है और पैसे हड़पने की कोशिश की जाती है। बहुत से लोग इन्टरनेट के द्वारा होने वाली ठगी के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गवा देते हैं। सरकार भी इस विषय पर काफी गंभीर है और जनता को हर जरुरी मदद देने का प्रयास कर रही है।

इन्टरनेट और सोशल मीडिया के द्वारा अपराधी कई तरीको से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, जिसमे ब्लैक मेल करना भी शामिल है। सोशल मीडिया पर लोग फेक अकाउंट बना कर, लोगों को परेशान करते हैं या फिर उस अकाउंट का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो फेक अकाउंट के द्वारा लोगों से पैसे भी मांग लिए जाते हैं और सामने वाला व्यक्ति फेक अकाउंट को ओरिजनल अकाउंट समझ कर पैसे भी ट्रान्सफर कर देता है। इसके अलावा फेक अकाउंट बना कर रिश्तों के बीच दरार भी डाली जा सकती है, और यहाँ तक की लोगों से फेक अकाउंट बंद करने के बदले में पैसे तक भी मांग लेते हैं।

फेक अकाउंट के मामले आये दिन सामने आते रहते है तो इसके लिए सरकार ने भी जागरूक हो चुकी है तथा फेक अकाउंट बनाने वालो को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए नये कानून भी बनाए गये हैं। साथी ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी आपको फेक अकाउंट की रिपोर्ट करने का ऑप्शन देते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे की जाती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, इसमें आपको आसान शब्दों में पता लग जाएगा की फेक अकाउंट को किस तरह बंद करवाया जा सकता है?

फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें?

सबसे पहले आपको उस अकाउंट को सर्च करना है जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।

सर्च बार में नाम त्योए करें और उस की प्रोफाइल को ओपन करें, प्रोफाइल को ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उन्हें ओपन करें।

जिसके बाद Find support or report का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और Fake Account वाले ऑप्शन को चुने, जिसके बाद Done करें।

ऐसा करने के बाद उस facebook की उस अकाउंट को लेकर जरुरी कदम उठाएगी और जल्ग ही फेक अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।

जरुर पढ़ें

अपने फेसबुक पेज पर एडमिन कैसे जोड़ें?

Leave a Comment