फेसबुक का इस्तेमाल 3 Billion से अधिक लोग करते हैं और यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्लेटफॉर्म में आता है। यहाँ आपको बहुत से ऐसे फीचर मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप कई लोगों के साथ जुड़े रहा सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं अपनी भावनाएं साझा कर सकते है या फिर अपने व्यापार को भी बढ़ावा दे सकते हैं। यहाँ तक कि राजनेतिक पार्टियाँ भी फेसबुक का काफी ज्यादा उपयोग कर रही है जिससे की जनता के बीच अपनी छवि को निखार सकें और चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मत प्राप्त कर सके।
फेसबुक पर हर रोज 350 million से अधिक फोटो पोस्ट होते हैं जो काफी बड़ा आकड़ा है, इसीलिए फेसबुक को एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है। Facebook पर यूजर अपनी आवश्यकता और पसंद के आधार पर पोस्ट करते हैं जिस पर उन्हें Like और Comments प्राप्त होती है जो उनके ही फ्रेंड द्वारा की जाती है, जिस यूजर की जितनी अधिक रीच होती हैं उसे उतनी ज्यादा Likes मिलती है। इसकी मदद से व्यापार के क्षेत्र पर भी काफी असर पड़ा है और यूजर अपने Business को बढाने के लिए भी फेसबुक पोस्ट का इस्तेमाल करते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं।
यदि फेसबुक पर अपनी किसी पोस्ट को शेड्यूल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं, शेड्यूल के इस फीचर से आप पोस्ट को भविष्य में पोस्ट करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं, और समय निश्चित कर सकते हैं जिसकी मदद से उस समय पर वह पोस्ट ऑटोमेटिक फेसबुक पर शेयर हो जाएगी। यदि आपको फेसबुक पर किसी भी पोस्ट को शेड्यूल करना है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
फेसबुक पर पोस्ट कैसे शेड्यूल करें
सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और यदि आप अपने पेज के लिए पोस्ट शेड्यूल करना चाहते हैं तो उस पेज पर अकाउंट को स्वीच करे। इसके आप आपको राईट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करना है, यहाँ आपको Meta Business Suite का आप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करना है।
इसके बाद आपको Create post पर जाना है, जहां से आप अपनी पोस्ट को क्रिएट कर सकते हैं, जिसमे आप फोटो वीडियो या टेक्स्ट भी शेयर कर सकते हैं।
पोस्ट क्रिएट हो जाने के बाद आपको Schedule पर क्लिक करना है, यहाँ से आप अपनी पोस्ट को Schedule कर सकेंगे।
Schedule पर क्लिक करने के बाद आपको वह टाइम सेट करना जिस पर आप पोस्ट Schedule करना चाहते हैं, आप जो समय सेलेक्ट करेंगे उस पर आपकी पोस्ट Schedule हो जाएगी। ध्यान रहें कि आप 20 मिनट बाद का ही समय सेल्क्ट कर सकते हैं जो 75 दिनों तक का हो सकता है।
अन्य लेख –