Snapchat पर अपने Friends का Birthday किस तरह देखे? जानिए सबसे आसान तरिका

Mridul Navgotri

Snapchat एक बहुत ही मजेदार प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाते हैं, जो किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलते हैं। इस पर आपको बहुत से मजेदार लेंस मिल जाते हैं जिसमे आपको मजेदार फ़िल्टर का आनन्द लेने का मौका मिल जाता है। साथ ही Snapchat पर स्ट्रीक बनाने का फीचर भी है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों से हमेशा जुड़े रह सकते हैं। Snapchat पर आप अपने उन दोस्तों के जन्मदिन भी देख सकते हैं जो आपसे Snapchat पर ऐड है, और उन्हें इस अवसर पर बधाई दे सकते हैं।

हम अक्सर अपने करीबी का जन्मदिन भूल जाते हैं और उसे इस अवसर पर बधाई न दे पाने की बात आपको निराश भी कर सकती है क्योंकि जन्मदिन के अगले दिन बधाई देने की उतनी कीमत नहीं होती है जितनी उसी दिन। Snapchat इस बात को अच्छे जानता है इसीलिए वह आपके हर दोस्त के जन्मदिन की सूचना आपको देता है ताकि आप उन्हें Wish करने में पीछे न रहा जाएँ। साथ ही आप उन्हें अच्छे और मजेदार Birthday stickers भी भेज सकते हैं और जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

Snapchat पर दोस्तों का बर्थडे कैसे देखे

  • Snapchat इनबॉक्स में उस फ्रेंड के नाम के आगे एक Cake का एमोजी प्रदर्शित करता है जिसका आज बर्थडे है. ऐसे में आपको आसानी से पता चल जाता है कि आपके किस दोस्त का आज बर्थडे हैं और आप चैट ओपन कर उसे विश कर सकते हैं। पर ध्यान रहे की Snapchat की सेटिंग में यूजर को यह आप्शन मिलता है कि वह इस Cake के एमोजी के प्रदर्शन को रोक सकता है। यदि आप भी चाहते ही Snapchat पर कोई आपका बर्थडे आने पर इस तरह का Cake न देखे तो आप प्रोफाइल में जा कर सेटिंग में जाकर Birthday में जाएँ फिर वहा आपको Birthday Party के आगे लगे टिक के निशान को हटना है।
  • यदि आप किसी दोस्त का बर्थडे जानना चाहते हैं तो आपको उसकी प्रोफाइल को ओपन करना होगा, इसके बाद आपको बलून का एमोजी दिखाई देगा और उसी के आगे आपको उस दोस्त की बर्थडेट देखी देगी। इन स्टेप को फॉलो कर आप अपने snapchat friend का बर्थडे देख सकते हैं।
stickers
  • दोस्त की प्रोफाइल को ओपन करने और उसमे आपको बर्थडे, स्ट्रीक, फ्रेंड का Snap Score, Astrological Profile देखने को मिल जाएँगे।
Birthday on Snapchat

Upcoming Birthday कैसे देखे

आप Snapchat पर Upcoming Birthday भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी फ्रेंड की प्रोफाइल को ओपन करना है बलून के एमोजी पर टेप करना है, इसके बाद आपको आपके सारे दोस्तों के birthdays की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमे Upcoming Birthdays भी देखने को मिल जाएँगे।

snapchat पर जन्मदिन

जरुर पढ़ें

Leave a Comment