इंस्टाग्राम पर लाइक की हुई पोस्ट को दोबारा कैसे देखे?

Mridul Navgotri

how to see liked posts in instagram

इंस्टाग्राम वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग अब लगभग हर कोई करने लगा है, और लगातार इसके यूजर बढ़ते जा रहे हैं। इसके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह है कि इस पर अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा फीचर मिलते हैं और और इसके फीचर ज्यादा अच्छे, मनोरंजक, उपयोगी होते हैं। इंस्टाग्राम अपने यूजर को वह सब देने की कोशिश करता है जो वह अन्य दुसरे प्लेटफॉर्म पर तलाशता है। इंस्टाग्राम पर आप फोटो विडियो, रील, स्टेटस अपलोड कर सकते हैं, कॉल और विडियो कॉल कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं, और इंस्टाग्राम पर आपको कई ऐसे पेज मिल जाते हैं जो आपका मनोरंजन भी कर सकते हैं और कुछ पेज ऐसे भी होते हैं जो आपका knowlwdge भी बड़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट को लाइक, शेयर, कमेंट किया जाता है, और आपको इंस्टाग्राम पर यह फीचर भी मिलता है बाद में भी लाइक की गयी पोस्ट को देख सकते हैं। यदि अपने किसी पोस्ट को लाइक किया है और आपको कुछ समय बाद उस पोस्ट को फिर से देखना है या अपने किसी साथी को दिखाना है तो आप इंस्टाग्राम के इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा पसंद की गई पोस्ट को देख सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Like की गई पोस्ट को कैसे देखे

आप सिर्फ कुछ ही स्टेप्स को फॉलो कर लाइक की गयी पोस्ट को देख सकते हैं। आप इस फीचर के द्वारा कितनी भी पुरानी पोस्ट देख सकते हैं।

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें।
  • इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको आपकी प्रोफाइल को ओपन करना है।
  • प्रोफाइल ओपन हो जाने के बाद आपको Your activity को ओपन करना है।
  • Your activity में आपको Interactions का आप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करना है। (और यदि आपको सीधे-सीधे Like का आप्शन दिखाई दे रहा है तो आपको उसे ओपन करना है)
  • Interactions में आपको Like पर जान है और यहाँ आपको आपके द्वारा लाइक की गयी हर पोस्ट मिल जाएगी।

फीचर का फायदा

इस फीचर का यह फायदा है कि इसके द्वारा आप लाइक की गयी पोस्ट को वापस देख सकते हैं जिससे की आप उसे अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं, या फिर आपको स्वयं भी किसी कारण से उस पोस्ट को देखने की जरूरत हैं तो आप आसानी से उस तक पहुच सकते हैं। कई बार फनी पोस्ट दोस्तों के शेयर करने में काफी मजा आता है तो ऐसे में आप आपके द्वारा याद आने पर पहले लाइक की गयी पोस्ट को पाने दोस्त को दिखा सकते हैं या शेयर कर सकते हैं। कर्र बार इनफार्मेशन देने वाली पोस्ट को वापस देखने की जरूरत पड़ सकती है जिस पर किसी प्रकार की कोई जानकारी लिखी हो, जानकारी को वापस पढने की स्थिति में आप इस फीचर का उपयोग करते हैं पर आप केवल लाइक की गयी पोस्ट ही देख सकते हैं फीड से हो कर गुजरने वाली नहीं।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment