व्हाट्सएप एक मैसेजिंग App है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया कर रही है, आज इस व्हाट्सएप को लगभग 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। 180 देशों के 2 बिलियन से ज़्यादा लोग इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, और व्हाट्सएप अपने यूजर को कई ऐसे फीचर देता है जो काफी सुविधाजनक होते हैं। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के अलावा भी कई दुसरे फीचर मौजूद है जिनमे, विडियो कॉल, स्टेटस लगाना, डॉक्यूमेंट शेयर करना शामिल है। व्हाट्सएप एंड्राइड, वेब और IOS सभी के लिए उपलब्ध है और साथ ही यह यूजर की गोपनीयता का ध्यान भी रखता है।
व्हाट्सएप पर गोपनीयता का काफी महत्व है क्योंकि इस पर लोग अपनी निजी जानकारी, फोटो, आदि शेयर करते हैं, फिर भी कई बार व्हाट्सएप पर गोपनीयता का ध्यान न रखने के इलज़ाम लगते रहे हैं। पर अपडेट के बाद व्हाट्सएप अब काफी सिक्योर हो गया है और यही इसकी ख़ास बात है।
क्या हैं Whatsapp Status?
Whatsapp अपने यूजर को स्टेटस पोस्ट करने का फीचर देता है, जिसमे यूजर 24 घंटे के लिए स्टेटस पोस्ट कर सकता है। जिसमे वह टेक्स्ट, विडियो, फोटो पोस्ट कर सकता है जो उसके कांटेक्ट के लोगों को दिख सकता है, और यदि वह चाहे तो सिलेक्टेड लोगों को भी दिखा सकता है। जो भी यूजर इस स्टेटस को देखता है उसकी जानकारी समय के साथ पोस्ट करने वाले को मिल जाती है जिसे सीन रिपोर्ट कहते हैं।
अगर कोई चाहे तो अपने फ्रेंड के स्टेटस को देखने के बाद उसे मिलने वाली सुचना को रोक सकता है, इसके लिए उसे कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। ऐसा करने के बाद वह जब स्टेटस को देख चुका होगा फिर भी सामने वाले को सीन का पता नहीं लगता है।
सामने वाले को पता लगे बिना उसका Whatsapp Status कैसे देखे?
अगर आप चाहते हैं कि आपके फ्रेंड को पता न चले और आप इसका Whatsapp Status देख सकें तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगी जिसके बाद आपके फ्रेंड को पता नहीं लगेगा कि आप उसका Whatsapp Status देख चुके हैं।
- सबसे पहले अपना Whatsapp ओपन करें।
- फिर Whatsapp सेटिंग को ओपन करें।
- सेटिंग में जाएँ और Privacy पर टेप करें।
- Privacy को ओपन करने के बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको Read Receipts को ऑफ कर देना है।
- Read Receipts को ऑफ करने के लिए जब भी आप किसी का स्टेटस देखेंगे तो उसे आपका नाम शो नहीं होगा और इस तरह आप बिना फ्रेंड को पता लगे उसका स्टेटस देख सकेंगे।
Read Receipts बंद करने के नुकसान
Read Receipts बंद होने के कारण आप यह नहीं जान सकते हैं कि आपका स्टेटस किस किस ने देखा हैं और आप अपने भेजे गये संदेश पर मिलने वाले सीन को भी नहीं देख पाएँगे। अगर Read Receipts बंद रखते हैं तो आपके फ्रेंड को यह पता नहीं लगता है कि अपने उसका संदेश देख लिया है पर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं मिलती है कि उसने आपका संदेश seen किया है या नहीं क्योंकि Read Receipts बंद की गयी है।
अन्य लेख