Snapchat के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण Snapchat पर दोस्तों की लिस्ट भी काफी बड़ी होती जा रही है। Snapchat के इस्तेमाल करने में लोगों को काफी आनन्द महसूस हो रहा हैं और साथ ही उसके द्वारा दिए जा रहे नये नये फीचर भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। Snapchat अपने युजर्स को स्ट्रीक स्कोर बनाने वाला एक फीचर प्रदान करता है जिस कारण दिन में एक बार तो व्यक्ति Snapchat का इस्तेमाल तो कर ही लेता है। Snapchat एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अन्य सभी प्लेटफॉर्म से थोडा अलग है पर इन पर Instagram पर मिलने वाली रील की तरह spotlight है, मैसेज करने की सुविधा है, विडियो कॉल आदि सभी तरह की सुविधा मिलती है। जिस कारण यह बेहद उपयोगी साबित हो रहा है और लगातार इसके यूजर बढ़ते जा रहे हैं। यह लोगों को आपस में जोड़े रखने के लिए स्नेप स्ट्रीक का फीचर लेकर आया है और इस तरह का स्ट्रीक फीचर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। (How To Send Snap On Snapchat To All At Once)
क्या है Snapchat Streak?
Snapchat पर यदि आप आपके किसी दोस्तों को प्रतिदिन स्नेप सेंड करते हैं यानिकी फोटो या विडियो बना कर भेजता है और वह भी यही करता है तो स्नेप स्ट्रीक शुरू हो जाती है, यदि आप मेसे कोई एक भी किसी दिन स्नेप सेंड करने से मिस हो जाता है तो यह स्ट्रीक ब्रेक हो जाती है और शुरू से प्रारम्भ करनी पड़ती है। आपके हर फ्रेंड के साथ यह स्ट्रीक बनाई जा सकती है पर इसके लिए आप दोनों को प्रतिदिन एक दुसरे को स्नेप सेंड करना होगा। आप अपनी फ्रेंड लिस्ट के हर व्यक्ति को यदि स्नेप भेज कर उनके साथ स्ट्रीक शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक समस्या का सामना करना पड़ता है वह है आपके हर फ्रेंड को सेलेक्ट करना और अपना स्नेप सेंड करना। इसमें काफी वक़्त जाया हो सकता है यदि आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो हम आपको बताएँगे कि किस तरह आप एक बार में अपने सभी दोस्तों को एक बार में स्नेप भेज सकते हैं इसके लिए आपको शॉर्टकट बनाना होगा और वह आपस में भी नहीं जुड़ेंगे क्योकि कई बार लोग शॉर्टकट बनाने की जगह ग्रुप बना देते हैं जिससे आपके सारे फ्रेंड एक ग्रुप में ऐड हो जाते हैं।
How To Send Snap On Snapchat To All At Once
- सबसे पहले Snapchat को ओपन करें और स्नेप लें।
- स्नेप लेने के बाद नीचे नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब आपको ऊपर कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे ग्रुप का आइकॉन, कांटेक्ट, और एक प्लस का साईन भी दिखाई देगा।
- इस प्लस के साईन पर क्लिक और लोगों को जोड़े जिन्हें आप एक साथ स्नेप भेजना चाहते हैं और रोजाना उन्हें सेलेक्ट करने में लगने वले समय को बचाना चाहते हैं।
इस तरह आप अपने दोस्तों के साथ जल्दी से स्नेप शेयर कर सकेंगे और आपका कोई फ्रेंड छुटेगा नहीं वरना कई बार कोई फ्रेंड रहा जाता है जिस कारण उससे स्ट्रीक ब्रेक हो जाती है और यदि स्ट्रीक ज्यादा होती है तो काफी बुरा फील होता है, इस लिए शोर्ट बनाएं और रोज पाएं सभी दोस्तों को एक क्लिक में स्नेप भेजे।
यह भी पढ़िए: