Facebook पर यूजर कर सकता है कमेंट्स को off! अनचाहे कमेंट्स से बचने का तरिका

Mridul Navgotri

how to turn off comments on facebook

फेसबुक एक बहुत सी फैला हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, Facebook पर हर महीने 3.05 billion से ज्यादा लोग ऑनलाइन आते हैं और यह एक बहुत ही बड़ा आकडा आकड़ा है। फेसबुक प्राईवेसी का काफी ध्यान रखा जाता है और इसी के लिए यूजर को बहुत से ऑप्शन दिए जाते हैं। फेसबुक पर यूजर अपनी पसंद और कम्फर्ट के अनुसार ऑप्शन का चयन कसते हैं , जैसे किस यूजर को अपनी प्रोफाइल या पोस्ट को पब्लिक करना है तो वह पब्लिक भी आकर सकते हैं और यदि चाहे तो प्राईवेट भी रख सकता है। फेसबुक पर आपको शेयर की गयी पोस्ट पर कमेंट भी मिलते हैं, पर यदि आप चाहे तो इन्हें भी बंद कर सकते हैं।

अपने ग्रुप की पोस्ट पर कमेंट ऑफ कैसे करें?

अगर आप किसी पेज के एडमिन है तो ही आप उस पेज की पोस्ट पर आने वाली कमेंट्स को रोक सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ग्रुप में कई लोग जुड़े होते हैं इसी लिए अनचाही और अधिक मात्रा में आ रही कमेंट को रोकना जरुरी हो जाता है। ऐसे में फेसबुक आपको यह फीचर देता हैं कि आप ग्रुप में की गयी पोस्ट पर आने वाली कमेंट को बंद कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है।

  • सबसे पहले अपने अकाउंट को उस ग्रुप पर स्विच करें, जिस पर आप कमेन्ट बंद करना चाहते हैं।
  • आपको फेसबुक ओपन करना है और बायीं तरह Group के ऑप्शन को ओपन करना है और उस ग्रुप को ओपन करना है।
  • ग्रुप के ओपन हो जाने के बाद आपको दाई तरफ तीन डोट्स दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे इन मेसे आपको Turn Off Commenting पर क्लिक करना है। इसके बाद कमेंट्स को बंद कर दिया जाएगा और कोई भी कमेंट नहीं कर पाएगा।

पर्सनल पोस्ट पर कमेंट बंद कैसे करें?

आप फेसबुक पर अपनी पोस्ट पर आने वाली कमेंट को रोक सकते हैं, ताकि कोई भी यूजर उस पर किसी भी तरह की कोई कमेंट न कर सकें। यह बहुत से लोगों के लिए एक उपयोग फीचर है क्योंकि बहुत से लोगों को यह अच्छा नहीं लगता हैं कि कोई भी उनकी पोस्ट पर किसी भी तरह की कोई कमेंट करें और अपनी राय रखें, इसके लिए वह कमेन्ट को ही बंद कर देते हैं। कुछ मामलो में लोगों को ज्यादा कमेंट की चाह भी होती है और इसके लिए वह इस तरह के फीचर को फिजूल भी मानते हैं। यह फीचर हर किसी को मिलता है यदि आप चाहे तो इसका उपयोग करें और यदि आपको इसकी जरूरत महसुस नहीं होती है तो आप पोस्ट पर कमेंट को On रख सकते हैं।

  • अगर आप चाहते हैं कि कि भी आपकी किसी पोस्ट पर कमेंट न करें तो आपकी सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को ओपन करने और सेटिंग्स में जाए।
  • यहाँ आपको Settings & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करें।
  • Privacy के बाद Public Posts को ओपन करें।
  • अब Who can comment on your public posts का ऑप्शन चुने जिसके बाद केवल आपके फ्रेंड ही पोस्ट अपर कमेंट कर सकेंगे।

फेसबुक पर किसी कमेंट को डिलीट कैसे करे?

कई बार यूजर/फ्रेंड पोस्ट पर ऐसी कमेंट कर देते हैं जिसे डिलीट करने कि जरूरत होती है, तो इस बात का ध्यान रखते हुए फेसबुक यूजर को अपनी पोस्ट पर की गयी किसी भी तरह की कमेंट को डिलीट भी कर सकते हैं। कमेंट डिलीट करने की कई वजहे हो सकती है जिसमे खासकर गन्दी, अश्लील, भद्दे कमेंट शामिल है, क्योकि कोई भी यूजर नहीं चाहेगा कि कोई भी व्यक्ति उनकी पोस्ट पर गंदे कमेंट करे। यदि आप अपनी पोस्ट पर की गयी किसी कमेन्ट को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • उस पोस्ट को ओपन करें जिस पर की गयी कमेंट को आप डिलीट करना चाहते हैं।
  • पोस्ट पर उस कमेंट तक पहुच कर उसके पास दिखाई देने वाले 3 डॉट पर टेप करें।
  • अब आपको यहाँ कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे ‘Delete comment’ और ‘Hide comment’ का ऑप्शन भी होगा। यहा से आप डिलीट पर टेप कर कमेंट को डिलीट कर सकते हैं।

Leave a Comment