अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? कैसे करें प्राइवेट मोड ऑन?

Shubham Jadhav

if you search someone on linkedin will they know

If You Search Someone on Linkedin Will They Know in Hindi: लिंक्डइन के बारे में तो आजकल लगभग सभी को पता है। सब जानते हैं कि यही वो प्लेटफार्म है जहां पर सभी प्रोफेशनल लोगों की प्रोफाइल मिल जाएगी। 2003 में लांच हुआ LinkedIn बिज़नेस और एम्प्लॉयमेंट फोकस्ड सोशल मीडिया नेटवर्क है। जहां लगभग हर बिज़नेस रजिस्टर्ड है और अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां से भी आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक लिंक्डइन यूजर हैं और आप अन्य यूजर्स की प्रोफाइल देखते हैं या उन्हें सर्च करते हैं तो शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा? यदि हाँ, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको इसका सटीक जवाब देने वाले हैं साथ ही ये भी बताएँगे कि कैसे आप LinkedIn पर एनोनिमस होकर लोगों की प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं ?

अगर LinkedIn पर किसी को सर्च करते हैं तो क्या उसे पता लगेगा?

न! इसका सीधा सा जवाब है बिलकुल भी नहीं! अगर आप लिंक्डइन के सर्च बार में जाकर किसी को ढूंढते हैं तो सामने वाले को कोई नोटिफिकेशन नहीं जाएगा या किसी भी तरीके से पता नहीं लगेगा कि आप उन्हें खोज रहे हैं। लेकिन, लेकिन जैसे ही आप उसकी प्रोफाइल को देखने के लिए सर्च रिजल्ट से प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे, उनको तुरंत नोटिफिकेशन चला जायेगा कि किसी ने उनकी प्रोफाइल देखी है! बस फिर क्या? उसको पता लग जायेगा कि आपने उसकी प्रोफाइल को एक्सेस किया है।

मगर हाँ, अगर आपको सामने वाले को पता नहीं लगने देना है कि आप उसकी प्रोफाइल देख रहे हैं तो चिंता मत कीजिये क्यूंकि हमारे पास इसका जुगाड़ तो है।

LinkedIn पर किसी की प्रोफाइल देखते समय अपनी आइडेंटिटी कैसे छुपाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आप किसी की प्रोफाइल देख लें और सामने वाले को भनक भी न लगे, तो इसके लिए आप प्राइवेट मोड एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन कैसे? तो इसके लिए आप निचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करिये।

मोबाइल एप्लीकेशन पर LinkedIn प्राइवेट मोड कैसे एक्टिवेट करें?

LinkedIn का एप अपने मोबाइल में खोल लेने के बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर देखिये, आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगा, उस पर टैप करिये।

if i search someone on linkedin will they know

इसके बाद एक मेनू ओपन होगा उसमें सबसे निचे Settings (सेटिंग्स) पर टैप करिये।

does searching someone on linkedin notify them

Settings (सेटिंग्स) पर टैप करते ही आप सेटिंग्स विंडो में पहुँच जायेंगे वहाँ से आपको Visibility (विजिबिलिटी) पर टच करना है।

visibility settings on linkedin app

इसके बाद Profile Viewing Options (प्रोफाइल व्यूइंग ऑप्शंस) पर जाना है। वहाँ आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी।

profile viewing options linkedin app

यहाँ से आप चाहें तो Someone on Linkedin (समवन ऑन लिंक्डइन) को सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर Private Mode (प्राइवेट मोड) को ऑन कर सकते हैं।

private mode linkedin app

LinkedIn वेबसाइट पर प्राइवेट मोड कैसे एक्टिवेट करें?

अगर आप ब्राउज़र पर LinkedIn इस्तेमाल कर रहे हैं तो PC पर कुछ इस तरह से आप LinkedIn पर अपनी आइडेंटिटी हाईड करने के लिए प्राइवेट मोड ऑन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको LinkedIn की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है। उसके बाद होम पेज पर आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पिक्चर का आइकॉन दिखाई देगा जिसके निचे Me लिखा होगा, उस पर क्लिक करिये।

if we search a person on linkedin will they know

क्लिक करते ही एक मेनू ओपन होगा वहाँ से आपको Settings & Privacy (सेटिंग & प्राइवेसी) सिलेक्ट कर लेना है।

if you search for someone on linkedin will they know

अब अगली स्क्रीन पर आपको Visibility (विजिबिलिटी) टैब को सिलेक्ट करना है।

visibility settings on linkedin

इसमें Profile viewing options (प्रोफाइल व्यूइंग ऑप्शंस) पर क्लिक करिये।

profile viewing options linkedin

यहाँ से आप चाहें तो Someone on Linkedin (समवन ऑन लिंक्डइन) को सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर Private Mode (प्राइवेट मोड) को ऑन कर सकते हैं।

private mode linkedin

निष्कर्ष:

तो दोस्तों, अगर हम बात करें कि जब भी हम किसी को लिंक्डइन पर सर्च करते हैं तो क्या होगा? तो इसका सीधा सा उत्तर है कि सामने वाले को पता नहीं लगेगा कि आपने उनका नाम सर्च किया है। लेकिन हाँ उनकी प्रोफाइल पर यदि आपने गलती से भी क्लिक कर दिया तो उनको पता लग जायेगा कि आप उनकी प्रोफाइल को देख रहे थे। इसीलिए हमने यहां पर आपको यह भी बताया कि किस तरह से आप प्राइवेट मोड ऑन करके बिना किसी को पता लगे उसकी प्रोफाइल कैसे ब्राउज कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। इसे अपने मित्रों और परिजनों के साथ शेयर करें और साथ ही TheTechyBear को बुकमार्क करिये।

यह भी पढ़िए:

Best Methods: Soundbar को PC/Laptop से कैसे कनेक्ट करें? कैसे मिलेगा Dolby Audio?
बूटिंग प्रोसेस क्या है? Booting Process in Hindi

Leave a Comment