इंस्टाग्राम पर भेजने है सीक्रेट मैसेजेस? ऐसे करें वैनिश मोड का इस्तेमाल

Shubham Jadhav

इंस्टाग्राम वैनिश मोड

Instagram Vanish Mode: इंस्टाग्राम पर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा फीचर मिलते हैं और यह यूजर को काफी पसंद भी आते हैं क्योंकि यह उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं साथ ही इंस्टाग्राम को खास बनाते हैं। हालही में इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर Add किया गया है जिसका नाम वैनिश मोड फीचर। यदि आप इस फीचर के बारें में जानना कहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें।

वैनिश मोड एक ऐसा फीचर है जो आपकी चेटिंग को गायब करने का काम करता है तथा आपकी और आपके दोस्त के बिच की गयी चेट को केवल आप दोनों के बीच रखने का काम करता है। अधिक विस्तार से जानते हैं की वैनिश मोड क्या है? और इस वैनिश मोड को किस तरह ऑन और ऑफ किया जा सकता है?

वैनिश मोड क्या होता है?

वैनिश मोड एक फीचर है जो इंस्टाग्राम के द्वारा प्रदान किया जा रहा है, इस फीचर की मदद से आप की गयी चेट को आसानी से गायब कर सकते हैं तो किसी और के द्वारा पढ़ें जाने के डर से बचें रह सकते हैं। वैनिश मोड को On करने के बाद जब आप उस फ्रेंड से चेट करते हैं तो यह चेट वैनिश मोड के अंतर्गत होती है और जैसे ही आप चेट से बाहर आते हैं आप दोनों के बीच की गयी चेट डिलीट हो जाती है।

वैनिश मोड को On और Off कैसे करें?

आप जिस भी व्यक्ति के साथ वैनिश मोड on रखना चाहते हैं आपको उसकी चेट ओपन करना है और चैट के सबसे अंत में जाना है अब आपको थोडा सा ऊपर की और स्वाइप करना है इससे आपके और उसके बीच वैनिश मोड on हो जाएगा तथा आप जब तक चेट से बेक नहीं जाएँगे तब तक तो आपके भेजे गये और प्राप्त किये गये मैसेज सेव रहेंगे पर यदि मैसेज सीन कर लिया गया है तो वह चेट स्क्रीन छोड़ने के बाद पुनः नहीं पढ़ें जा सकेंगे।

वैनिश मोड on होने पर संदेश का नोटिफिकेशन तो आता है पर आप शटर से मैसेज नहीं पढ़ सकते हैं, वहा आपको केवल new massage और भेजने वाले का नाम ही दिखाई देगा।

इस मोड को ऑफ करना भी बेहद आसान है, बस आपको उस व्यक्ति की चेट ओपन करना है जिसके साथ आपका वैनिश मोड On है, फिर चेट के अंत में जाना है और फिर से जब तक स्वाइप अप करना है जब तक कि वैनिश मोड ऑफ न हो जाएँ।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment