Instagram से कुछ घंटों का ब्रेक दिलाएगा Quiet Mode फ़ीचर ऐसे करें इस्तेमाल

Mridul Navgotri

instagram quiet mode

बार बार आने वाले मेसेज और नोटिफिकेशन से व्यक्ति परेशान हो जाता है, इस परेशानी से लोगों को बचने के लिए इंस्टाग्राम एक फीचर लेकर आया हैं जिसका नाम है Quiet Mode. इस मोड के आने के बाद लोग इस तरह की परेशानी से बच सकेंगे और जब उन्हें इंस्टाग्राम से ब्रेक लेना होगा वह ले सकेंगे।

इंस्टाग्राम का उपयोग

लगभग है स्मार्ट फ़ोन यूजर इंस्टाग्राम का उपयोग करता है, इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं जैसे संदेश भेजना, विडियो कॉल आदि पर खास कर इंस्टाग्राम का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें आपको फीड मिलती है जिसमे वायरल मेमे और लोगों के द्वारा अपलोड फोटो और विडियो मिलते है।

इंस्टाग्राम के द्वारा अपने बिज़नस को भी बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है और यह विज्ञापन करने के लिए एक सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है।

क्या है Quiet Mode?

कई बार इंस्टाग्राम का यूज़ करने वाला व्यक्ति उसके नोटिफिकेशन और दोस्तों के मेसेजेस से परेशान हो जाता है अपर किसी कारण से अपने मोबाइल का डाटा ऑफ नहीं कर सकता है, जिस कारण लगातार आने वाले नोटिफिकेशन और संदेश उसे डिस्टर्ब करने लगते हैं, इस समस्या से बचने के लिए व्यक्ति अब इंस्टाग्राम के quiet mode का उपयोग कर सकता है। इसके नाम से पता चलता है कि यह किस तरह की सुविधा देता है, इंस्टाग्राम पर quiet mode को On करने के बाद किसी भी तरह के नोटिफिकेशन और संदेश आपके नोटिफिकेशन बार में नहीं आते हैं और आप डिस्टर्ब होने से बच जाते हैं।

कैसे On करें Quiet Mode?

Quiet Mode को On करने के लिए सबसे इंस्टाग्राम को ओपन करें जिसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं जिसके बाद इसके ऊपर दाई तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, इस पर टेप करें, इसमें आपको सेटिंग का आप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करें, सेटिंग को ओपन करने के बाद Quiet Mode को ओपन करें(यदि आपको Quiet Mode का आप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो सर्च बार में जा कर सर्च भी कर सकते हैं)

Quiet Mode को On करने से क्या होगा?

Quiet Mode को ओन करने के बाद आप 12 घंटे तक इसका उपयोग कर सकते हैं और इसमें टाइम भी सेट कर सकते हैं कि आपको प्रतिदिन कितनी बजें से कितनी बजें तक के लिए आपका Quiet Mode ओन रखना है। Quiet Mode के On हो जाने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे Off भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment